रोहित शर्मा छक्का मारने के चक्कर में आउट हुए तो भड़के सुनील गावस्कर, बोले- सीनियर प्लेयर का गैरजिम्मेदाराना शॉट
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी रोहित अच्छी शुरुआत के बाद अर्धशतक को सेंचुरी में तबदील नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिडनी की दोनों पारियों में क्रमशः 26 (77 गेंद) और 52 (98 गेंद) रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारतीय टीम बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। टीम इंडिया के पहली पारी में 2 विकेट गिर चुके हैं। उसके दोनों ओपनर (रोहित शर्मा और शुभमन गिल) पवेलियन लौट चुके हैं। रोहित छक्का मारने के चक्कर में 44 रन के निजी स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद मिड-विकेट पर मिशेल स्टार्क के हाथों लपके गए।
रोहित के आउट होने के तरीके को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर काफी भड़के हुए हैं। सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्हें ऐसा शॉट नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। जाहिर है रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है। सुनील गावस्कर ने चैनल 7 पर कॉमेंट्री करते हुए कहा, ‘सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गैर-जिम्मेदराना शॉट खेला है।’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘क्यों? क्यों? क्यों? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह शॉट क्यों खेला। इस शॉट की कोई जरूरत नहीं थी। लॉन्ग ऑन पर फील्डर है, स्क्वायर लेग पर फील्डर है। आपने (रोहित के लिए) अभी कुछ गेंद पहले कुछ चौके लगाए हैं, आपको ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत है? आप एक सीनियर खिलाड़ी हैं, इस शॉट को खेलने का कोई बहाना नहीं है।’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘बेशक आप इस खराब शॉट खेलने का कोई बहाना नहीं बना सकते। बिलकुल गैर-जरूरी विकेट। आपने ऑस्ट्रेलिया को विकेट गिफ्ट में दे दिया। यह टेस्ट मैच क्रिकेट है। आपको शुरुआत करने के बाद इसे बड़े शतक में बदलना होता है। खासतौर से तब जबकि सामने वाली टीम ने 369 रन बनाए हों।’
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी रोहित अच्छी शुरुआत के बाद अर्धशतक को सेंचुरी में तबदील नहीं कर पाए थे। उन्होंने सिडनी की दोनों पारियों में क्रमशः 26 (77 गेंद) और 52 (98 गेंद) रन बनाए थे। रोहित ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 74 गेंदों का सामना किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू कर रहे टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
टीम का स्कोर जब 11 रन ही था तभी शुभमन गिल 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 49 रन की साझेदारी कर ली थी। टीम का स्कोर जब 60 रन था, तभी गलत शॉट खेलकर रोहित अपना विकेट गंवा बैठे।