भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अभी 23 साल के हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अब तक अपनी छाप गहरी छोड़ी है। खास तौर पर साल 2023 तो उनके लिए काफी अच्छा बीत रहा है और एक के बाद एक वो लगातार ना सिर्फ शतक लगा रहे हैं बल्कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में अपनी दावेदारी भी मजबूत कर रहे हैं। गिल ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में ये उनका दूसरा जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 7वां शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुभमन गिल ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 7वां शतक रहा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टेस्ट में दो, वनडे में चार जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है। गिल अभी 23 साल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में इस उम्र में शतक लगाने के मामले में उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। युवराज सिंह ने इस उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 शतक लगाए थे जबकि रवि शास्त्री ने इस उम्र में कुल 7 शतक लगाए थे। यानी गिल ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया और रवि शास्त्री की बराबरी कर ली।
23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले खिलाड़ी
22 शतक – सचिन तेंदुलकर
15 शतक – विराट कोहली</p>
7 शतक – शुभमन गिल
7 शतक – रवि शास्त्री
6 शतक – युवराज सिंह
शुभमन गिल ने खेली टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 128 रन की पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी साबित हुई। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनकी ये बेस्ट पारी साबित हुई साथ ही भारतीय धरती पर गिल की टेस्ट में ये सबसे बड़ी पारी रही। कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने गिल अब दूसरे ओपनर भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने साल 2015 में सिडनी में ये कमाल किया था।