शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया और वो भारत की तरफ से एक साल में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। शुभमन गिल ने इस साल ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था और उसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में शतक लगाया और फिर अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपना शतक पूरा किया। गिल इस साल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंंने अब तक अपने बल्ले का जौहर भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दिखाया है। अब तक वो इस साल में क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर कुल 5 शतक जड़ चुके हैं।
गिल ने कर ली रोहित, रैना व राहुल की बराबरी
शुभमन गिल ने साल 2023 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने का कमाल किया है और वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल से पहले भारत के लिए ये उपलब्धि रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल भी कर चुके हैं। टेस्ट प्रारूप की बात करें तो ये उनका दूसरा शतक था। गिल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था और 110 रन की पारी खेली थी।
गिल ने चौके के साथ पूरा किया अपना दूसरा टेस्ट शतक
शुभमन गिल ने भारतीय धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भी ये उनका पहला ही शतक रहा। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अपना शतक 194 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 10 चौके लगाए। गिल ने अपना ये टेस्ट शतक चौके के साथ पूरा किया। गिल के इस टेस्ट शतक के बाद विराट कोहली जमकर जश्न मनाते नजर आए और वो जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे गिल को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 74 रन जबकि चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी की।