बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविंद्र जडेजा का विकेट टीम इंडिया ने काफी जल्दी खो दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने श्रीकर भरत आए। हर किसी के मन में सवाल हो रहा था कि श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काफी चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। बोर्ड के अनुसार दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीसरे दिन के खेल के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है।
बीसीसीआई ने दी श्रेयस अय्यर की चोट की जानकारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल जब शतक लगाकर आउट हुए तो विराट कोहली का साथ निभाने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आए। इसके बाद ही श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल हो रहे थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बार बाएं हाथ का ऑलराउंडर 28 रन बनाकर टॉड मर्फी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत मैदान पर उतरे। इस बीच बोर्ड ने श्रेयस अय्यर की चोट की जानकारी दी।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस चिंता का विषय
पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर की फिटनेस चिंता का विषय रही है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से कमर की चोट के कारण बाहर हो गए थे। इस वजह से वह टी20 सीरीज में भी नहीं खेले। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह इसी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था। दूसरे और तीसरे टेस्ट में वह खेले। चौथे टेस्ट में भी प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल किया गया, लेकिन उनके चोटिल होने से टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वह इस टेस्ट में उपलब्ध होंगे या नहीं? वह 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेल पाएंगे या नहीं यह भी कहना मुश्किल है।
टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की बात करें तो शुभमन गिल के शतक के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। वह शतक के करीब हैं। टीम इंडिया चाहेगी कि वह ऑस्ट्रेलिया पर 120-150 रन की बढ़त हासिल करे और उसे दूसरी पारी में जल्द से जल्द आउट करे। यह मैच रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। टीम मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी।