Rohit Sharma Press Confrence: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) गुरुवार से शुरू होनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नागपुर की पिच को लेकर हंगामा मचाए हुए है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कंगारुओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंहतोड़ जवाब मिला। उन्होंने कहा कि पिच पर नहीं क्रिकेट खेलने पर ध्यान होना चाहिए।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ” क्रिकेट पर ध्यान दें, पिच पर नहीं। मैदान पर उतरने वाले 22 खिलाडी काफी बेहतरीन हैं।” हालांकि उन्होंने यह बात मानी की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी और स्ट्राइक रोटेट करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ” एक प्लान बनाना महत्वपूर्ण है। हर किसी का तरीका अलग होता है। कुछ को स्वीप करना पसंद है तो कुछ को गेंदबाज के ऊपर से मारना। आपको स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत होती है और कभी-कभी आपको काउंटर अटैक करने की जरूरत होती है। जाहिर तौर पर कप्तान कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। फील्ड और गेंदबाजी में बदलाव करेंगे। इसलिए आपको उसी के अनुसार योजना बनाने और खेलने की जरूरत है।”
चैलेंजिंग सीरीज होगी
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ” हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में चार टेस्ट मैच खेलने हैं और हम सीरीज जीतना चाहेंगे। यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होने वाली है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। तैयारी काफी महत्वपूर्ण है। यदि आप अच्छी तैयारी करते हैं, तो आपको परिणाम मिलते हैं।”
टीम चयन को लेकर होगी माथापच्ची
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम चयन की माथापच्ची को लेकर कहा, “यह कठिन है। खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, एक स्थान के लिए जोर लगा रहे हैं और वास्तव में अच्छा कर रहे हैं और कुछ को बाहर बैठाने का फैसला कठिन है। हम बड़े फैसले लेंगे। कुल मिलाकर यह अच्छा संकेत है कि सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और चयन का मौका मिल रहा है। हम परिस्थितियों को देखेंगे और उसके अनुसार टीम का चयन करेंगे। अलग-अलग पिचों के लिए अलग-अलग स्किल की आवश्यकता होगी।”