बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। वह 35 रन बनाकर मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने दो बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।
टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक 1 विकेट पर 129 रन बनाए। शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे थे। चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा वह भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए।
रोहित शर्मा ने 49 टेस्ट में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
रोहित शर्मा को टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरा करने के लिए 21 रन की दरकार थी। भारतीय कप्तान ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। इसके बाद रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को छक्का जड़ा और वह टेस्ट में भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा छक्का (69) लगाने वाले क्रिकेटर बने। उन्होंने सिर्फ 49 टेस्ट खेले हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 69 छक्के जड़े हैं। वहीं सबसे ज्यादा सिक्स वीरेंद्र सहवाग ने 91 लगाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 78 छक्के लगाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।
घरेलू सरजमीं पर 2000 रन
इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 33 पारी में 2000 रन बना लिए थे। वह रोहित शर्मा ने 36 पारी में ऐसा किया। चेतेश्वर पुजारा ने भी 36 पारी में ही 2000 रन पूरे किए थे। सचिन तेंदुलकर को 38, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को 39-39 पारी लगे। राहुल द्रविड़ ने 40 पारी में 2000 रन पूरे किए।
चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर 34 मैच में 3262 रन बनाकर टॉप पर हैं। वीवीएस लक्ष्मण 29 मैच में 2434 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ 32 मैच में 2143 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। पुजारा ने सिर्फ 24 मैच में 2000 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 24 मैच में 1793 रन है। पुजारा इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।