बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को टीम इंडिया 3 विकेट पर 289 रन स्कोर के आगे बल्लेबाजी शुरू की। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे। पहले सत्र के पहले घंटे में भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। टीम इंडिया ने इस दौरान 34 रन बनाए और रविंद्र जडेजा का विकेट खोया। वह 28 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर काफी खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। इससे कमेंट्री कर रहे लिटिल मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर और नॉन स्ट्राइक पर खड़े विराट कोहली हैरान रह गए।
ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी लगातार रविंद्र जडेजा को बड़ा शॉट खेलने के लिए ललचा रहे थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर का सब्र टूटा और उन्होंने चिप शॉट खेलने के चक्कर में मिड ऑन पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा दिया। उन्होंने अपनी 84 रन की पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। वह जिस तरह से आउट हुए उससे स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर हैरान रह गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, ” यह कैसा शॉट था।”
विराट कोहली भी रविंद्र जडेजा के विकेट फेंकने से नाखुश दिखे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रविंद्र जडेजा के विकेट फेंकने से नाखुश दिखे। नॉन स्ट्राइकर एंड पर उनका रिएक्शन देखकर यह स्पष्ट था। नीचे वीडियो में आप उनका रिएक्शन देख सकते हैं। बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतक की मदद से पहली पारी में 480 रन बनाए।
शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक जड़ा
इसके जवाब में टीम इंडिया चौथे दिन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। ओपनर शुभमन गिल और विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। गिल ने 128 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पहली पारी में 100 से 120 रन की बढ़त लेना चाहेगी। टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।