Ravindra Jadeja Comeback from Injury: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने चोट से उबरकर शानदार वापसी की है। नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने 5 विकेट झटके। बाएं हाथ का स्टार ऑलराउंडर घुटने की चोट के कारण अगस्त 2022 के बाद से मैदान से दूर था। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में काफी परेशान किया। उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने चौथी बार ऐसा किया। हालांकि, उन्होंने 3 नो बॉल भी किए। लंच के पहले तक रविंद्र जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला था। दूसरे सीजन में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 49 रन पर पवेलियन भेजा। अगली ही गेंद पर उन्होंने मैट रेनशॉ को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ को 37 रन पर बोल्ड किया।
पीटर हैंड्सकॉम्ब रविंद्र जडेजा के 5वें शिकार बने
रविंद्र जडेजा ने डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी को डक पर पेवलियन भेजा। यह उनका इस मैच में चौथा विकेट था। पीटर हैंड्सकॉम्ब उनके 5वें शिकार बने। उन्होंने 31 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके। दिग्गज भारतीय स्पिनर ने एलेक्स कैरी को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में अपना 450वां विकेट पूरा किया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज नहीं चलाह। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। 3 बल्लेबाज बगैर खाता खोले तो 3 बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान पैट कमिंस ने 6 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड 1-1 रन बनाकर आउट हुए। मैट रेनशॉ, टॉड मर्फी और नाथन लियोन खाता नहीं खोल सके।