टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई में होगा। द्रविड़ ने इस मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाड़ियों के साथ खूब पसीना बहाया। उन्होंने शुभमन गिल को स्लिप फील्डिंग की प्रैक्टिस कराई। इसके लिए उन्होंने बकायदे गलव्स और हेलमेट पहनकर बल्ला थाम लिया।
इंडियन क्रिकेट टीम के ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर राहुल द्रविड़ का शुभमन गिल को स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस कराते वीडियो शेयर किया गया है। इसमें राहुल द्रविड़ को बल्लेबाज के छोर से स्लिप की ओर गेंद खेलते हुए देखा जा सकता है जहां गिल खड़े हैं। वह लो कैच की प्रैक्टिस करना के लिए घुटने पर बैठ गए। इसके अलावा उन्होंने बेस बॉल बैट से भी प्रैक्टिस कराई। द वाल के नाम के मशहूर टीम इंडिया के कोच की गिनती स्पिल के बेहतरीन फील्डर्स में होती है। पूरे करियर में उन्होंने इस पोजिशन पर फील्डिंग की, ऐसे में इस पोजिशन पर फील्डिंग की बारीकियां उनसे बेहतर कौन जानता होगा।
रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी
मुंबई में एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। वह पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शुभमन गिल पहले वनडे में इशान किशन के साथ ओपनिंग करेंगे और सभी की निगाहें इन-फॉर्म स्टार पर होंगी। हार्दिक पांड्या शुक्रवार को मुंबई में मैन इन ब्लू की अगुआई करेंगे।
बेहतरीन फॉर्म में शुभमन गिल
शुभमन गिल सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही 5 शतक बना चुके हैं। गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था। पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंच पर बैठने के बाद, गिल को केएल राहुल की जगह तीसरे और चौथे टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज के रूप जगह मिली। इंदौर टेस्ट में असफल होने के बाद उन्होंने अहमदाबाद में शतक जड़कर हुए मौके का भरपूर फायदा उठाया।