अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की और 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट लिए। इन 6 विकेट की मदद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने गए और पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यही नहीं इस ट्रॉफी में वो बतौर भारतीय स्पिनर भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि इस ट्रॉफी में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अब अश्विन के नाम पर ही दर्ज हो गया है। आर अश्विन ने 32वीं बार अपने क्रिकेट करियर में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल इस मैच में किया।
आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आर अश्विन आ गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में इस ट्रॉफी में 20 मैचों की 38 पारियों में कुल 111 विकेट लिए थे। कुंबले का इस ट्रॉफी में एक पारी बेस्ट प्रदर्शन 141 रन देकर 8 विकेट रहा था तो वहीं एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 181 रन देकर 13 विकेट था।
आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने इस ट्रॉफी में अब तक 22 मैचों की 41 पारियो में कुल 113 विकेट लिए हैं और वो पहले नंबर पर आ गए हैं। हालांकि नाथन लियोन के नाम पर भी 113 विकेट ही हैं, लेकिन उन्होंने ये कमाल 26 मैचों की 46 पारियों में किया था जिसकी वजह से आर अश्विन पहले नंबर पर आ गए हैं। अश्विन ने इस ट्रॉफी में एक पारी में 103 रन देकर 7 विकेट लिया था और ये उनका बेस्ट प्रदर्शन था तो वहीं 198 रन देकर 12 विकेट एक टेस्ट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस ट्रॉफी में अश्विन 7 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं तो एक बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप तीन गेंदबाज
आर अश्विन- 22 मैच- 113 विकेट
नाथन लियोन- 26 मैच- 113 विकेट
अनिल कुंबले- 20 मैच- 111 विकेट