ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट में हार के कुछ ही घंटों बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। वह सिडनी में अपनी मां के साथ हैं। उनकी मारिया स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। स्टीव स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृतिव किया था। वह अहमदाबाद टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, “टेस्ट के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस की उपलब्धता पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। तेज गेंदबाज को पिछले साल वनडे टीम का भी कप्तान के रूप में भी नियुक्त किया गया था।”
स्टीव स्मिथ को कप्तानी में दिलचस्पी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि यह पैट कमिंस की टीम है। इंदौर टेस्ट के बाद उन्होंने इसे लेकर कहा, ” कप्तान के तौर पर मेरा समय जा चुका है। यह पैटी की टीम है।” पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा था कि उपमहाद्वीप में उन्हें कप्तानी करने में मजा आता है।
स्टीव स्मिथ को उपमहाद्वीप में कप्तानी पसंद
स्टीव स्मिथ ने कहा, “मैंने वास्तव में इस सप्ताह का आनंद लिया। मुझे दुनिया के इस हिस्से में कप्तानी करना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं हालात और खेल की पेचीदगियों को अच्छी तरह समझता हूं। हर गेंद पर कुछ न कुछ होता है… यह दुनिया के दूसरे हिस्सों से काफी अलग है। मुझे लगता है कि मैंने इस सप्ताह काफी बेहतर काम किया है।”
झाय रिचर्डसन वनडे सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें क्लब क्रिकेट खेलते समय बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट की उभर गई। रिचर्डसन की जगह नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुई बिग बैश लीग (BBL) से भी बाहर रहे।