India vs Australia, ODI Series: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने वनडे विश्व कप 2023 को लेकर की गई टिप्पणी के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की है। सलमान बट का कहना है कि पहले तीसरा एकदिवसीय मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तो जीती, फिर विश्व कप की टीम के लिए खिलाड़ियों की पहचान करना। बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तीसरे वनडे से पहले कहा था कि उन्होंने विश्व कप की टीम के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान की है।
राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह 2023 में घरेलू एकदिवसीय मैचों से तैयार भारतीय टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं। राहुल द्रविड़ से मंगलवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले टीम को लेकर सवाल किया गया था। राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम प्रबंधन की नजर 17-18 खिलाड़ियों पर है। द्रविड़ ने टूर्नामेंट से पहले विभिन्न संयोजनों को आजमाने पर भी जोर दिया था।
राहुल द्रविड़ की ये टिप्पणियां सलमान बट को अच्छी नहीं लगीं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय कोच की आलोचना की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने द्रविड़ से कहा कि पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतने पर ध्यान दें और टीम संयोजन के बारे में बात करने के बजाय बल्लेबाजी की समस्याओं को हल करें।
सलमान बट ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ कह रहे हैं कि वह अलग-अलग संयोजन आजमाते रहेंगे। अरे पहले सीरीज तो जीतो! बदलना तो अप्रासंगिक है। हमें यह देखना होगा कि आप पहले अपनी बल्लेबाजी की चिंताओं को कैसे सुलझाते हैं। यह सब टीम संयोजन के बारे में बात करते हैं… यहीं से भ्रम की शुरुआत होती है। आप कितना बदलना चाहते हैं?’
सलमान बट ने साथ ही यह भी कहा कि भारतीय कोच का ध्यान तीसरे वनडे और इसे कैसे जीतना है इस पर होना चाहिए और उन्हें विश्व कप के बारे में सवालों से बचना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘इस वक्त सारी बातचीत तीसरे वनडे और इसे कैसे जीतना है इस पर होनी चाहिए। अगर कोई दूसरा सवाल पूछता है, तो आप कह सकते हैं कि इसका मैच से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने संयोजन के बारे में काफी बात की है, ऐसा बार-बार नहीं पूछा जाना चाहिए।’