भारतीय टीम के खिलाफ चार मैचोें की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। अहमदाबाद में खेली गई इस पारी के बाद ग्रीन ने साबित कर दिया है कि वो कंगारू क्रिकेट टीम के भविष्य के बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी में हर वो कुशलता नजर आई जो एक परिपक्व खिलाड़ी में देखने को मिलता है। हालांकि उनकी पारी का अंत आर अश्विन की गेंद पर हुआ और उनका कैच केएस भरत ने लपका। केएस भरत ने ग्रीन का जो कैच पकड़ा उसे देखकर खुद ग्रीन भी हैरत में पड़ गए और उनके लिए इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था।
केएस भरत ने ग्रीन को कर दिया हैरान
कैमरन ग्रीन जब पहली पारी में आउट हुए तब वो 114 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद अश्विन की एक गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर जा रही थी जिसे ग्रीन ने स्विप करके मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके ग्लब्ज से टकराकर केएस भरत के हाथों में चली गई। ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उनका कैच पकड़ा गया है और वो आउट हो चुके हैं। यहां पर केएस भरत की तारीफ करनी होगी जिन्होंने गेंद की लाइन को पकड़ लिया और तुरंत ही वहां पहुंच गए और उन्हें बड़ी सफलता मिली।
कैमरन ग्रीन ने खेली 114 रन की पारी
इस मैच की पहली पारी में कैमरन ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली और ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक था। वहीं भारत के खिलाफ भारतीय धरती पर भी ये उनका पहला टेस्ट शतक साबित हुआ। ग्रीन ने पहली पारी में 170 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौकों की मदद से 114 रन बनाए। ग्रीन जब आउट हुए तब वो पांचवें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 208 रन की साझेदारी कर चुके थे। ग्रीन के आउट होने से टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली। वहां ख्वाजा ने इस मैच में 422 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 180 रन की शानदार पारी खेली।