वेंकट कृष्णा बी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत भारतीय बल्लेबाजों को पहले दो वनडे में खूब परेशान किया है। इससे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमी एक फिर उबर आई है। चेन्नई में निर्णायक वनडे से पहले बल्लेबाजों ने अभ्यास सत्र में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस किया। टीम में जयदेव उनादकट एक मात्र बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। उनके अलावा चेन्नई के लोकल डीविजन के बाएं हाथ के मीडियम पेसर सत्यम पटेल ने गेंदबाजी कराई उसने इशान किशन को 20 मिनट में 4 बार बोल्ड किया।
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल वैकल्पिक नेट प्रैक्टिस के लिए नहीं आए। बाकी बैटिंग यूनिट ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस की। जयदेव उनादकट के अलावा थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट नुवान सेनेविरत्ने, वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद मोहन को भी रविंद्र जडेजा के खिलाफ गेंदबाजी करते देखा गया।
इशान किशन को सत्यम पटेल ने 4 बार किया बोल्ड
इस अभ्यास सत्र के दौरान चेन्नई लोकल डीविजन का लंबे कद काठी का लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर सत्यम पटेल ने लंबे स्पैल में गेंदबाजी की। उसने इशान किश को 20 मिनट में 4 बार बोल्ड किया। पहली बार वह फुल लेंथ डिलीवरी बोल्ड हुए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स पर लगी। इसके बाद ईशान बड़े शॉट के लिए गए और फुल डिलीवरी पर बोल्ड हुए। इसके बाद पटेल ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी और मिडिल और ऑफ स्टंप को उखाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने ओपनर को पैड और बैट के बीच से निकली एक और फुल डिलीवरी पर बोल्ड किया।
टीम इंडिया सितंबर तक भारत में कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया सितंबर तक भारत में कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। खिलाड़ी अगले दो महीने आईपीएल 2023 मे व्यस्त होंगे। अक्टूबर-नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 9 मैच काफी महत्वपूर्ण थे। वानखेड़े और ईडेन गार्डेंस के बाद चेन्नई में भी मैन इन ब्लू को खेलने को मिल जाएगा।
विश्व कप में ओस की होगी बड़ी भूमिका
टीम इंडिया ने बेंगलुरु, नागपुर, दिल्ली, मोहाली और अहमदाबाद में एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। 2011 के विश्व कप में यहां टीम मैच खेले थी। विश्व कप ऐसे समय होगा जब ओस एक बड़ी भूमिका निभाएगी। अब खेलने को का मौका न मिलने से भारतीय टीम अन्य सात टीमों की तरह कंडिशन से अंजान होगी।
टीम इंडिया ऐसे कर रही वर्ल्ड कप की तैयारी
एकदिवसीय मैचों में पहले बल्लेबाजी करने के टीम इंडिया का फैसला वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा। सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजी इकाई को कंफर्ट जोन से बाहर निकालना है। इंडियन टीम के बल्लेबाज आम तौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी इकाई को ओस जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए तैयार किया जा रहा, जहां गीली गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। खासकर अगर मैच देर शाम तक चलता है। हैदराबाद में 350 के लक्ष्य के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम अंतिम ओवर क खेली थी।