साल 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर 2023 तक भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम रखा है। एक बार फिर से 2023 में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना वर्चस्व साबित किया और कंगारू टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराने में सफलता हासिल की। 1996 से लेकर 2023 तक दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 16 बार खेली जा चुकी है जिसमें 15 बार सीरीज का फैसला हुआ और सिर्फ एक बार ही ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई।
भारत का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा कायम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम किस कदर ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाए रखने में सक्षम रही है ये नतीजे बताते हैं। जब पहली बार इस टेस्ट सीरीज का आयोजन 1996 में किया गया था तब भारतीय टीम ने शुरुआत सीरीज में जीत के साथ की थी। दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत कुल 16 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 15 बार फैसला हुआ और सिर्फ एक ही बार सीरीज का नतीजा ड्रॉ रहा। 16 टेस्ट सीरीज में भारत ने 10 बार जीत दर्ज की जबकि पांच बार कंगारू टीम को जीत मिली है एक बार टेस्ट सीरीज का फैसला नहीं हुआ था।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी विजेता
1996 – भारत
1998 – भारत
1999 – ऑस्ट्रेलिया
2001 – भारत
2003 – ड्रॉ
2004 – ऑस्ट्रेलिया
2007 – ऑस्ट्रेलिया
2008 – भारत
2010 – भारत
2011 – ऑस्ट्रेलिया
2013 – भारत
2014 – ऑस्ट्रेलिया
2017 – भारत
2018 – भारत
2020 – भारत
2023 – भारत
भारत ने लगातार चौथी बार जीतने का बनाया कीर्तिमान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस ट्रॉफी में लगातार चार बार हराकर एक नया कीर्तिमान भी बनाया। 2017 में भारत ने कंगारू टीम को 2-1 से जबकि 2018-19 में भी 2-1 से ही हराया था। इसके बाद 2020-21 में फिर से भारत को 2-1 से जीत मिली जबकि एक बार फिर से 2023 में भारत ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से ही हराया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ खेला और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ ही होगा। भारत को फाइनल में पहुंचाने में न्यूजीलैंड की भी बड़ी भूमिका रही क्योंकि इस टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया। भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड का श्रीलंका को हराना भी जरूरी था।