India vs Australia Series, Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज 13 मार्च 2023 को खत्म हो गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा। इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। सीरीज के दौरान कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने और कई आंकड़े सामने आए। सीरीज के शुरुआती तीन मैच जहां 3-3 दिन में खत्म हो गए, वहीं आखिरी टेस्ट मैच का नतीजा भी नहीं निकल पाया।
सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट मैच में 9 से भी कम दिन में दोनों टीमों के कुल 95 विकेट गिरे और 1808 रन बने। मतलब औसतन 19.032 रन प्रति बल्लेबाज ने बनाए। वहीं, अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 5 दिन में सिर्फ 20 विकेट गिरे और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 1226 रन ठोक दिए, यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में औसतन 55.727 रन हर बल्लेबाज ने बनाए।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चारों टेस्ट मैच का संक्षिप्त लेखा-जोखा
- पहला टेस्ट, नागपुर: 30 विकेट गिरे और 668 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 91 रन बनाए। भारत की पहली पारी 400 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने एक पारी और 132 रन से मैच जीता।
- दूसरा टेस्ट, दिल्ली: 34 विकेट गिरे और 756 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 113 रन बनाए। भारत की पहली पारी 262 रन पर ऑलआउट हुई और दूसरी पारी में उसने 4 विकेट पर 118 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।
- तीसरा टेस्ट, इंदौर: में 31 विकेट गिरे और सिर्फ 384 रन बने। भारत की पहली पारी 109 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए। भारत की दूसरी पारी भी 63 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 78 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया।
- चौथा टेस्ट, अहमदाबाद: 22 विकेट गिरे और 1226 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत की पहली पारी 571 रन पर ऑलआउट हुई। मैच ड्रॉ होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए थे।
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
- 1983 वनडे विश्व कप: कपिल देव
- 2000 चैंपियंस ट्रॉफी: सौरव गांगुली
- 2002 चैंपियंस ट्रॉफी: सौरव गांगुली
- 2003 विश्व कप: सौरव गांगुली
- 2007 T20 विश्व कप: एमएस धोनी
- 2011 वनडे विश्व कप: एमएस धोनी
- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी: एमएस धोनी
- 2014 T20 विश्व कप: एमएस धोनी
- 2017 चैंपियंस ट्रॉफी: विराट कोहली
- 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: विराट कोहली
- 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: रोहित शर्मा