Ian Botham on Test Cricket: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कारण भारत में टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में आई कमी को लेकर चिंता जताई है। उनका यह बयान ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले आया है। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट खत्म हो गया तो क्रिकेट बेकार हो जाएगा। उसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) से पहले मिरर स्पोर्ट से इयान बॉथम (Ian Botham) ने कहा, “आप अभी भारत जाइए और आपको पता चलेगा कि लोग टेस्ट क्रिकेट नहीं देखते। यह आईपीएल (IPL) ही सबकुछ है। वे बड़ा पैसा कमाते हैं और यह अब बहुत अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें क्या लगता है कि यह कब तक चलने वाला है? टेस्ट क्रिकेट को लगभग 100 साल हो गए हैं, यह कहीं जाने वाला नहीं है।”
टेस्ट मैच खेलना हर खिलाड़ी की चाहत होनी चाहिए
इयान बॉथम (Ian Botham) ने आगे कहा, “अगर हम टेस्ट क्रिकेट को खो देते हैं, तो क्रिकेट वैसा नहीं रहेगा, जैसा कि हम जानते हैं। इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। टेस्ट मैच खेलना हर खिलाड़ी की चाहत होनी चाहिए।” बॉथम ने आगामी एशेज दौरे के बारे में भी बात की और कहा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। वह बैजबॉल से भी प्रभावित दिखे।
बैजबॉल से इयान बॉथम प्रभावित
क्या इंग्लैंड को बैजबॉल की तरह खेलते रहना चाहिए? इयान बॉथम (Ian Botham) ने जवाब देते हुए कहा, “हां, यह टिकाऊ है, उन्होंने 10 मैच खेले हैं, 9 जीते हैं और 1 हारे हैं। देखिए, अगर आप इस तरह खेलते हैं कि आप कभी-कभार हारते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बेहतरीन है। पाकिस्तान में 3-0 से जीत हासिल करना शानदार है। पाकिस्तान अपने घर में आसानी से 3-0 से नहीं हारता। ऐसा करना शानदार था। मुझे लगता है कि वे इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।”