बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2001 का ईडेन गार्डेंस टेस्ट क्रिकेट फैंस को भूलाए नहीं भूलेगा। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की रिकॉर्ड 376 की साझेदारी की थी। इसके बदौलत टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और फॉलोऑन के बाद भी जीत दर्ज की थी। राहुल द्रविड़ ने 180 और वीवीएस लक्ष्मण ने 281 की पारी खेली थी। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि तीसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बैग पैक हो गया था। टीम ग्राउंड से सीधे एयरपोर्ट पहुंचने की तैयारी में थी। सौरव गांगुली की अगुआई वाली टीम में बदानी भी थे।
हेमंग बदानी ने ट्वीट करके कहा, “कम ही लोग जानते हैं कि तीसरे दिन के बाद हमने अपना सूटकेस पैक कर लिया था। उन्हें सीधे एयरपोर्ट ले जाया जाना था और टीम को ग्राउंड से सीधे एयरपोर्ट जाना था। फिर इन दोनों ने पूरे दिन बिना विकेट खोए जादूगरों की तरह बल्लेबाजी की। जब हम होटल वापस आए, तो हमारे पास अपना सूटकेस नहीं था और लगभग रात 9 बजे तक क्रिकेट किट पहनकर रहे । हममें से बहुत से लोगों ने अपने व्हाइट कपड़ों में होटल के रेस्तरां में रात का खाना खाया।”
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्टीव वॉ के 110 रन की पारी की मदद से 445 रन बनाए। हरभजन सिंह ने हैट्रिक लिया। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 171 रन पर सिमट गई। वीवीएस लक्ष्मण ने 59 रन के साथ शीर्ष स्कोर किया। भारत को फॉलोऑन मिला और इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की।
भारत ने 171 रनों से जीत दर्ज की
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए वीवीएस लक्ष्मण ने 44 चौके की मदद से 281 का स्कोर बनाया। पांचवें विकेट के लिए राहुल द्रविड़ (180) के साथ 376 रन की साझेदारी की। दोनों ने पूरे चौथे दिन बल्लेबाजी की। भारत ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 657 रन बनाए। पांचवें दिन की पिच पर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य मिला। हरभजन सिंह ने छह विकेट लिए और भारत ने 171 रनों से जीत दर्ज की।