भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है जिसकी शुरुआत शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है, लेकिन उन्हें लेकर टीम इंडिया के स्टैंड इन वनडे कप्तान हार्दिक पांड्या जरा भी चिंता में नहीं हैं। उन्हें यकीन है कि अन्य भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह की अनुपस्थिति से निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने पहले वनडे मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके नहीं होने से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कहीं से भी कमजोर नहीं है।
बुमराह की पीठ का न्यूजीलैंड में कुछ दिनों पहले ही ऑपरेशन हुआ है और वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। अपनी पीठ की इंजरी की वजह से वो पिछले साल सितंबर से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या बुमराह की गैरमौजूदगी से ज्यादा परेशान नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि टीम के पास विरोधियों को परेशान करने के लिए पर्याप्त मारक क्षमता है। उन्होंने कहा कि जस्सी टीम में नहीं हैं और उनका नहीं होना प्रभाव तो डालता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम ज्यादा परेशान नहीं हैं क्योंकि हमारे अन्य गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं और वो सभी अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वो आगे भी अच्छा करेंगे।
बुमराह ने आगे कहा कि मैं उस स्थिति में हूं जहां पीठ की समस्या हो सकती है। हम उन्हें याद करेंगे, लेकिन वो जब नहीं हैं तो हमें समाधान खोजना होगा। अगर वो हमारे साथ हैं तो निश्चित रूपसे उनका स्वागत है। इसके बारे में सोचने के लिए काफी समय है कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम पर भरोसा करता हूं और वर्कलोड की कॉल, कि किसे कब खेलना चाहिए, किसे नहीं खेलना चाहिए ये पूरी तरह से उस खिलाड़ी पर निर्भर करता है क्योंकि सभी पेशेवर हैं।