जब हो रही थी हनुमा की तारीफ, तब बाबुल सुप्रियो ने बताया था क्रिकेट का हत्यारा; क्रिकेटर ने ऐसे दिया रिएक्शन, अश्विन ने भी लिए मजे
हनुमा ने 161 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी ऐसे समय खेली थी, जब उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। उन्हें रन लेने में परेशानी हो रही थी। उनकी और रविचंद्रन अश्विन की नाबाद 62 रन की साझेदारी की मदद से भारत वह टेस्ट किसी तरह से ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी करने को लेकर भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी को क्रिकेट का हत्यारा बताया था। हालांकि, हनुमा और रविचंद्रन अश्विन के कारण ही टीम इंडिया वह मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी। जिसके बाद हनुमा और अश्विन की जुझारू पारियों की सारी दुनिया में तारीफ हो रही थी।
ऐसे में भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो की तारीफ करने की बजाय उनकी आलोचना कर बैठे। हालांकि, हनुमा विहारी ने उन्हें बहुत शांत उत्तर दिया। हनुमा ने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अपना नाम लिखा। उन्होंने नाम के आगे स्टार भी लगाया। दरअसल, हनुमा विहारी ने जवाब में अपना नाम इसलिए लिखा, क्योकि बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में उनका नाम सही नहीं लिखा था। अब हनुमा ने उन्हें बताया कि उनके नाम की सही स्पेलिंग क्या है। हनुमा के रिट्वीट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी मजे लिए। अश्विन ने लिखा, ‘ROFLMAX!!’ इसके बाद उन्होंने खुशी के आंसू बहने वाली तीन इमोजी पोस्ट कीं।
भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने सिडनी में मैच के आखिरी दिन का खेल जारी रहने के दौरान ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘सात रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है।’ उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा था उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
ROFLMAX pic.twitter.com/gIHpngYg3E
— Ashwin (@ashwinravi99) January 13, 2021
बता दें कि हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 4 चौके की मदद से 161 गेंद में 23 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने ऐसे समय यह पारी खेली थी, जब उनके बाईं पैर की हैमस्ट्रिंग खिंच गई थी। उन्हें रन लेने में बहुत परेशानी हो रही थी। उनकी और रविचंद्रन अश्विन की नाबाद 62 रन की साझेदारी की मदद से भारत वह टेस्ट किसी तरह से ड्रॉ कराने में सफल रहा था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।