India vs Australia Nagpur Test Pitch: भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर की पिच को देखकर कंगारुओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जामथा स्टेडियम (Jamtha Stadiuma) के ग्राउंड स्टाफ ने मंगलवार को पुराने अंदाज में कुछ खास फाइन ट्यूनिंग की। पहले पूरी सतह पर पानी डाला गया, उसके बाद ही पिच के बीच में रोलर चलाया गया और बाएं हाथ के बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर अतिरिक्त पानी डाला गया।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम जब भी भारत (India) आई है स्पिन के खिलाफ उसकी बल्लेबाजों की परीक्षा हुई है। ऐसे में यह तय है कि 4 मैच में स्पिनिंग विकेट मिलेगा। इस वजह से पिच को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है। पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gilliespie) ने कहा कि क्यूरेटर्स भारतीय टीम (Indian Team) के अनुकूल पिच तैयार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष आठ में छह बाएं हाथ के बल्लेबाज
नागपुर की पिच (Nagpur Pitch) को लेकर सेन पॉकास्ट पर सीनियर क्रिकेट एक्सपर्ट रॉबर्ट कार्डडक ने कहा, ” पिच को लेकर हमेशा कि यह सबक लिए समान है। जब गाबा की पिच पर बहुत ज्यादा घास होती है तो लोग कहते है कि यह अच्छा विकेट नहीं था, लेकिन यह सभी के लिए एक जैसा था। लेकिन आप इस पिच के बारे में यह नहीं कह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष आठ में छह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।”
भारतीय क्यूरेटर भारत को फायदा पहुंचाना चाह रहे
नागपुर की पिच को लेकर सेन डब्ल्यूए ब्रेकफास्ट शो परजेसन गिलेस्पी (Jason Gilliespie) ने कहा, ” मुझे लगता है कि भारतीय क्यूरेटर भारत को फायदा पहुंचाना चाह रहे हैं। उन्हें लगता है कि स्पिन एक बड़ी भूमिका निभाएगी और ऑस्ट्रेलिया को हराने का सबसे अच्छा मौका अपनी ताकत से खेलना होगा।”
आईसीसी को दखल देना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट साइमन ओ’डॉनेल ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा, “आईसीसी (ICC) को इसमें दखल देना चाहिए और अगर उन्हेंने लगता है कि यह सही नहीं है तो इसे लेकर कुछ करना चाहिए। आईसीसी का एक रेफरी होगा, लेकिन जब भारत की बात आती है तो बहुत सारी चर्चाएं होती हैं और ऐसा कुछ भी होता नहीं दिखता।”