बुमराह, अश्विन, जडेजा और हनुमा विहारी बाहर; वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने किया डेब्यू; ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव किया है। उसके ओपनर विल पुकोवस्की कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। उनके स्थान पर टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन (शुक्रवार) को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उसके दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का यह 100वां मुकाबला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव किया है। उसके ओपनर विल पुकोवस्की कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। उनके स्थान पर टीम में मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, टीम इंडिया ने चार बदलाव किए हैं। मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वहीं, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट में डेब्यू किया है। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।