INDIA vs AUSTRALIA: ऑस्ट्रेलिया ने ब्लैक गोवर्स की हैट्रिक के दम पर पांच मैचों की हॉकी श्रृंखला के दूसरे मैच में रविवार 27 नवंबर 2022 को एडिलेड में भारत को 7-4 से करारी शिकस्त दी। इस तरह से भारत (India) को विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) से लगातार 12वीं हार का सामना करना पड़ा। भारत को श्रृंखला जीवंत रखने के लिए अब अगले दोनों मैच में जीत हासिल करनी होगी।
दूसरी ओर भारत के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा। वह टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाया। हालांकि, हरमनप्रीत (Harmanpreet) ने तीसरे मिनट में ही करारा शॉट जमाकर पेनल्टी कॉर्नर (Penalty Corner) को गोल में बदला और भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी थी। इसके बाद भी भारतीयों ने आक्रामक रवैया जारी रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही लय हासिल की और फिर भारत पर हावी हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लैक गोवर्स (Blake Govers) और जैक वेल्च (Jack Welch) ने दनादन गोल दागने शुरू कर दिए। भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन किया। एक समय वह केवल 3-4 से पिछड़ रहा था, लेकिन अंतिम क्वार्टर (Quarter) में उसे रक्षा पंक्ति की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा। गोवर्स ने शनिवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की 5-4 से जीत में विजयी गोल दागा था। गोवर्स ने फिर से भारतीयों को निराश किया।
ब्लैक गोवर्स ने 12वें (पेनल्टी कार्नर), 27वें और 53वें मिनट (पेनल्टी) में गोल किए। जैक वेल्च ने 17वें और 24वें मिनट में गोल दागा। जेक वेटन (48वें) और जैकब एंडरसन (49वें) ऑस्ट्रेलिया के अन्य गोल स्कोरर रहे। भारत की तरफ से हार्दिक सिंह (25वें) और मोहम्मद रहील (पेनल्टी 36वें) ने गोल किए। हरमनप्रीत ने आखिरी मिनट (60वें) में अपना दूसरा गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण इस सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 30 नवंबर को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडेन का यह 400वां मैच था। एडी ओकेनडेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं।
भारत ने आक्रामक शुरुआत की। तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। कप्तान हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। पहले क्वार्टर में भारत का डिफेंस काफी मजबूत था। उसने 4 पेनल्टी कॉर्नर बचाए, लेकिन गोवर्स ने ताकतवर शॉट से गोल करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्कोर को बराबर किया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हार्वी ने वेटन के साथ सुंदर तालमेल दिखाकर जैक वेल्च को गेंद थमाई जिन्होंने करीब से उसे गोल में डाला। वेल्च ने सात मिनट के अंदर ही अपना दूसरा गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। हार्दिक ने हालांकि पहले हॉफ के समाप्त होने से पांच मिनट पहले गोल करके अंतर कम कर दिया।
हार्दिक ने जिस तरह से गेंद पर नियंत्रण बनाया और उसे गोलपोस्ट में पहुंचाया, ऑस्ट्रेलियाई रक्षकों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। गोवर्स ने मध्यांतर से पहले अपना दूसरा गोल दागा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने फिर 2 गोल की बढ़त बनाई। मोहम्मद रहील ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-4 किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ही चली और वह आसान जीत हासिल करने में सफल रहा।