IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम तैयारी में जुटी हुई है। टीम का फोकस स्पिनरों की मददगार पिच पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना करने पर है। कंगारू टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का काफी खौफ है। ऐसा हो भी क्यों न भारतीय दिग्गज स्पिनर ने 18 टेस्ट में 89 विकेट लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मुकाबले के लिए आस्ट्रेलियाई टीम ने जुगाड़ निकाला है। टीम 21 वर्ष के स्पिनर महेश पिठिया की सेवाएं ले रही है, जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन Ravichandran Ashwin) से मिलता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) 2004 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी।
महेश पिठिया ने बल्लेबाजों को कराया लगातार अभ्यास
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है। स्पिन का सामना करने पर फोकस रहा और स्थानीय नेट गेंदबाजों में महेश पिठिया अलग थे। उन्होंने कोई ब्रेक लिए बिना लगातार गेंदबाजी की और स्टीव स्मिथ (Steve Smith), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और ट्रेविस हेड (Travis Head) जैसे बल्लेबाजों को परेशान किया।’’
रविचंद्रन अश्विन को आदर्श मानते हैं महेश पिठिया
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुजरात के जूनागढ के रहने वाले महेश पिठिया ने 11 वर्ष की उम्र से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को गेंदबाजी करते नहीं देखा था, क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था। उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हें।
सोशल मीडिया पर मिला अश्विन का जुगाड़
दिसंबर में बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पिठिया को आस्ट्रेलियाई टीम ने सोशल मीडिया पर उनके फुटेज देखने के बाद यहां बुलवाया। रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मिलने वाली चुनौती का मुकाबला दुनिया का कोई स्पिनर नहीं कर सकता, लेकिन पिठिया आस्ट्रेलियाई टीम की मदद कर रहे हैं, ताकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद मिल सके।’’