India Vs Australia, Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी 2023 से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने माइंड गेम शुरू कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बाद अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर निशाना साधा है। इयान हीली ने भारतीय उपमहाद्वीप में एक भी टूर मैच नहीं खेलने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले को सही ठहराया है। इयान हीली ने अभ्यास के लिए बीसीसीआई की ओर से सही पिच नहीं देने के आरोप लगाए हैं।
इयान हीली की टिप्पणी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के उस सनसनीखेज बयान के बाद आई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दावा किया था कि भारत में अभ्यास मैचों में हरे (गाबा के मैदान जैसे) विकेट मिलते हैं, लेकिन जब टेस्ट मैच खेलते हैं तो वहां स्पिन विकेट मिलते हैं। ऐसे में अभ्यास मैच का क्या महत्व है।
एसईएन रेडियो पर बातचीत के दौरान इयान हीली ने भी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के बयान से सहमति जताते हुए कहा, ‘हमने सिडनी में अपने स्पिनर्स को रणनीति बनाने के लिए इकट्ठा किया है…। हमें अब भरोसा नहीं है कि भारत में मनमुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी। वैसे हम भी इस धोखाधड़ी का हिस्सा रहे हैं…। मैं अभ्यास और वास्तविक मैचों के लिए तैयार किए जा रहे विकेटों के दो अलग-अलग सेटों को पसंद नहीं करता हूं।’
इयान हीली ने कहा, ‘क्रिकेट में हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ और भविष्य के क्रिकेटर्स के लिए अवसर पैदा करने से हट गया है…। अब हम बहुत बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले दौरे पर जाने वाली टीमों को अच्छी तैयारी कराने से इंकार करते हैं। मुझे यह पसंद नहीं है। क्रिकेटीय देशों के बीच भरोसे को इस तरह टूटते हुए देखना निराशाजनक है। इसे रोकने की जरूरत है।’
इयान हीली ने सीरीज के बीच में अभ्यास मैच खेलने का दिया सुझाव
इयान हीली ने सीरीज के बीच में एक अभ्यास मैच कराने का सुझाव दिया। इयान हीली ने कहा, भारत में ऑस्ट्रेलिया उम्मीद कर रहा है कि सब कुछ काम करेगा और टीम नेट अभ्यास के साथ तरोताजा हो जाएगी…। हमारे कोचिंग स्टाफ इससे संतुष्ट हैं। मैं अभी उन पर भरोसा करूंगा। हालांकि, मैं दोनों देशों के बीच एक अभ्यास मैच देखना पसंद करूंगा। मुझे तीन दिवसीय अभ्यास मैच देखना अच्छा लगेगा, ताकि हमारे 7 रिजर्व खिलाड़ियों को भारत में खेलने का थोड़ा अनुभव मिले।
भारतीयों पिचों पर अभ्यास मैच खेलना अप्रासंगिक: स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत रवाना होने से पहले ‘न्यूज.कॉम.एयू’ ने स्टीव स्मिथ के हवाले से लिखा, ‘हम आमतौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं है। पिछली बार जब हम वहां (भारत में) थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें घास वाली विकेट मिली थी (अभ्यास करने के लिए) और यह अप्रासंगिक थी। उम्मीद है कि हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी, जहां गेंद के वही करने की संभावना है जैसा पिच पर होने की उम्मीद है।’