India vs Australia Narendra Modi Stadium Pitch Report: इंदौर टेस्ट से एक दिन पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उनकी टीम जून में ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की तैयारी के लिए अहमदाबाद में सीमिंग विकेट की मांग कर सकती है। इंदौर में टीम इंडिया 5 सेशन के अंदर हार गई और टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए चौथा टेस्ट जीतना जरूरी है। अब सवाल यह है कि क्या अहमदाबाद में भी स्पिनर्स के मुफीद पिच तैयार होगी या ग्रीन टॉप विकेट देकर ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने की कोशिश की जाएगी?
नागपुर और दिल्ली में टीम इंडिया की जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ होगा, लेकिन इंदौर में टर्निंग पिच पर कंगारू स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बदौलत टीम इंडिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि भारतीय टीम को कैसी पिच शूट करती है? कैसी पिच पर वह घरेलू परिस्थितियों में विरोधी टीम पर हावी होते हैं। एक दशक पहले तक इसका जवाब टर्नर था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अहमदाबाद में पिच कैसी होगी?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से टेस्ट मैच से पहले यह सवाल हो रहा है कि अहमदाबाद में पिच कैसी होगी? इसकी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। साइटस्क्रीन के सामने सभी चार पिचों पर घास है। मेहमान टीम भी जान गई हैं कि पिच कैसी है इसके बारे में खेल शुरू होने पर ही समझा जा सकता है। भारत में 22-गज की पिच रातों-रात हरे से भूरे रंग में बदल जाती है।
पिच को कवर करने से पहले पानी दिया गया
हालांकि, सोमवार देर शाम स्टेडियम में धूल भरी आंधी चलने और रात में हल्की बूंदाबांदी होने से पहले ही गार्डन स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया गया। इन पिचों को कवर करने से पहले पानी दिया गया। यह एक सामान्य सूखी, उखड़ती पिच की तरह नहीं दिखती। चौथे टेस्ट के लिए कंगारुओं को भारत ऐसी पिच दे सकता है, जिसपर बराबर की टक्कर देखने को मिले। साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर दो टेस्ट खेले थे और उनमें से एक मैच सार्प टर्निंग पिच पर सिर्फ दो दिनों के अंदर खत्म हो गया था।