IND vs AUS 4th Test 2023 Day 4 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर विकेट के 3 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 3 और मैथ्यू कुहनमैन बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत 88 रन से आगे है। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 571 रन बनाए। उसने 91 रन की बढ़त बनाई।
विराट कोहली दोहरे शतक से चूक गए और 186 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 128 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा 42, रोहित शर्मा 35 और रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन 7 रन और उमेश यादव डायमंड डक हुए। श्रेयस अय्यर कमर की चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमैन ने 1-1 विकेट झटका।
Border-Gavaskar Trophy, 2023Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 21 March 2023
India 571 (178.5)
Australia 480(167.2)& 175/2(78.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test ) India drew with Australia
India vs Australia 4th Test, Day 4: टीम इंडिया ने पहली पारी में 91 रन की बढ़त बनाई।
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर विकेट के 3 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 3 और मैथ्यू कुहनमैन बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। भारत अभी 88 रन से आगे है। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन के जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 571 रन बनाए। उसने 91 रन की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बगैर विकेट के 1 रन बना लिए हैं। भारत 90 रन से आगे है। ट्रेविस हेड 1 और मैथ्यू कुनमैन 0 रन बनाकर क्रीज पर। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। मैथ्यू कुहनमैन और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर की जगह फील्डिंग करने आए हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने चौथे दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 571 रन बनाए। उसने 91 रन की बढ़त बनाई। शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा। वह दोहरे शतक से चूक गए। टॉड मर्फी को उनका विकेट मिला। वह 186 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने 128 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 79 रन बनाए।
उमेश यादव डायमंड डक हुए। विराट कोहली 184 और मोहम्मद शमी नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 569 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया 89 रन से आगे है।
रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 568 रन बना लिए हैं। उसके पास 88 रन की बढ़त है। विराट कोहली 183 रन बनाकर क्रीज पर।
विराट कोहली दोहरे शतक के करीब हैं। वह 183 रन बनाकर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 564 रन बना लिए हैं। टीम ऑस्ट्रेलिया से 84 रन से आगे है।
अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली 177 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 555 रन बना लिए हैं। 75 रन से आगे है। नए बल्लेबाज के तौर पर रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर।
विराट कोहली 175 और अक्षर पटेल 79 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 160 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 553 रन बना लिए हैं। 73 रन की बढ़त बनाई। टोड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन गेंदबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली 169 और अक्षर पटेल 61 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 137 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 530 रन बना लिए हैं। 50 रन की बढ़त बनाई। टोड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन गेंदबाजी कर रहे हैं।
अक्षर पटेल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 517 रन बना लिए हैं। वह 38 रन से आगे है। अक्षर पटेल 50 और विराट कोहली 169 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 125 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 500 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया से 20 रन से आगे अक्षर पटेल 47 और विराट कोहली 154 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। टोड मर्फी और नाथान लियोन गेंदबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 491 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया से 11 रन से आगे। अक्षर पटेल 47 और विराट कोहली 145 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। टोड मर्फी और नाथान लियोन गेंदबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 5 रन से आगे है। विराट कोहली 138 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। टॉड मर्फी और नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 444 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 36 रन से आगे। अक्षर पटेल 24 और विराट कोहली 125 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 436 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 44 रन से आगे। अक्षर पटेल 20 और विराट कोहली 121 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 419 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 61 रन से आगे। अक्षर पटेल 14 और विराट कोहली 110 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 26 रन की साझेदारी हुई। नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली ने 3 साल से ज्यादा समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा। वह 243 गेंद पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। अक्षर पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 400 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 80 रन से आगे।
विराट कोहली शतक के करीब हैं। इस बीच नाथन लियोन ने केएस भरत को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 87 गेंद पर 44 रन बनाए। विराट कोहली 98 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 393 रन। ऑस्ट्रेलिया 87 रन से आगे। अक्षर पटेल क्रीज पर।
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 365 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 115 रन से आगे है। विराट कोहली 90 और श्रीकर भरत 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 56 रन की साझेदारी हुई।
शुभमन गिल की 128 रन की शतकीय और विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे दिन लंच तक पहली पारी में 4 विकेट पर 362 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया अभी 118 रन आगे है। विराट कोहली 88 और श्रीकर भरत 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली और केएस भरत के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हो गई है। विराट कोहली 78 और श्रीकर भरत 18 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 341 रन। ऑस्ट्रेलिया 139 रन से आगे।
टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में 119 ओवर के बाद 4 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 148 रन से आगे। विराट कोहली 71 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीकर भरत 17 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में 111 ओवर के बाद 4 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 162 रन से आगे। विराट कोहली 69 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीकर भरत 7 रन बनाकर क्रीज पर। श्रेयस अय्यर से पहले उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया।
टीम इंडिया को टॉड मर्फी ने चौथा झटका दिया। रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे। विराट कोहली 67 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया ने 107 ओवर में 4 विकेट पर 309 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 171 रन से आगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। रविंद्र जडेजा 21 और विराट कोहली 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया 180 रन से आगे है।
India vs Australia 4th Test Day 4: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की परिपक्वता से भरी शतकीय पारी और विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बनाए। सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल ने अंतिम एकादश में केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने को सही साबित करते हुए 235 गेंदों पर 128 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 74, चेतेश्वर पुजारा (121 गेंदों पर 42 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन और विराट कोहली (128 गेंदों पर नाबाद 59 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। कोहली के साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा खड़े हैं जिन्होंने 54 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं। इन दोनों ने अब तक 20 से अधिक ओवरों में 44 रन जोड़े हैं। भारत ने पहले सत्र में 93 रन जोड़े लेकिन दूसरे सत्र में उसने केवल 59 रन बनाए क्योंकि गेंद पुरानी होने के साथ उस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि आस्ट्रेलिया ने 94 ओवर के बाद नई गेंद ली। भारत ने तीसरे सत्र में 101 रन बनाए लेकिन दिन के अंतिम घंटे में उसने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। गिल को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह 70 रन के पार पहुंचने के बाद जरूर कुछ समय के लिए धीमे पड़ गए थे लेकिन जल्द ही वह अपने नैसर्गिक अंदाज में खेलने लग गए। उन्होंने पहले नाथन लियोन पर उनके सिर के ऊपर से चौका जड़ा और फिर पैडल स्कूप से अपना शतक पूरा किया। भारत ने सुबह बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में रोहित का विकेट खोया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया। रोहित अच्छे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मिशेल स्टार्क पर पुल करके छक्का भी लगाया था। वह कुहेनमन की जिस गेंद पर आउट हुए वह विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी। यह शॉर्ट पिच गेंद थी जिसे रोहित मैदान के किसी भी भाग में खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इसे बैकफुट पर जाकर खेला और शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे दिया। पुजारा भी बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन वह फिर से अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। चाय के विश्राम से ठीक पहले टॉड मरफी ने उन्हें पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन यह भी उनके काम नहीं आया। गिल ने चाय के विश्राम के बाद अपना चला सर्वश्रेष्ठ स्कोर (110 रन) को पीछे छोड़ा लेकिन इसके बाद वह पांव में ऐठन से भी परेशान रहे। ऐसे में लियोन की नीची रहती गेंद बैकफुट पर उनके पैड से टकराई और पगबाधा की अपील पर अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। गिल ने इसके बावजूद तीसरे अंपायर का सहारा लिया लेकिन उन्होंने भी पुजारा की तरह रिव्यू बर्बाद ही किया। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो रिव्यू बेकार गंवाए। इनमें से रविंद्र जडेजा के खिलाफ मरफी की पगबाधा की अपील पर साफ लग रहा था कि गेंद ने पैड पर टकराने से पहले बल्ले का किनारा लिया है। कोहली ने स्टार्क पर दो दर्शनीय चौके लगाए लेकिन पुरानी गेंद से स्पिनरों का सामना करते हुए उन्होंने भी रक्षात्मक रवैया अपनाया। कोहली ने 107 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।