India vs Australia 4th Test,Team India Playing 11: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा टेस्ट 9 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन गुरुवार से अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकता है। दूसरी ओर इस बात की बहुत कम संभावना है कि इंदौर में बेहतरीन जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई बदलाव करेगी। अहमदाबाद टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। वहीं केएस भरत की जगह इशान किशन डेब्यू कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज की जगह मिलेगा मौका
मोहम्मद शमी को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। शमी की जगह मौका मिलने पर उमेश यादव ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह प्लेइंग 11 में बने रहेंगे। शमी ने पहले दो टेस्ट मैचों में सात विकेट हासिल किए थे। तीसरे टेस्ट में ब्रेक मिलने के बाद वह तरोताजा होकर वापसी करेंगे
केएस भरत की जगह इशान किशन
केएस भरत ने बतौर विकेटकीपर तीनों टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि उन्होंने रैंक टर्नर पर कुछ कैच छोड़े, लेकिन ऐसी पिच पर विकेटकीपिंग आसान नहीं होती। चिंता की बात केएस भरत की बल्लेबाजी है। दिल्ली में दूसरे टेस्ट में उन्होंने अच्छा कैमियो खेला था, लेकिन इसके अलावा उन्होंने संघर्ष किया है। दूसरी ओर इशान किशन को उनकी जगह मौका मिल सकता है। वह ऋषभ पंत की तरह तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं। रैंक-टर्नर पर इशान किशन आदर्श बल्लेबाज हैं वह कैमियो से मैच पलटने की क्षमता रखता हैं। झारखंड के लिए नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इशान को टर्नर पर खेलने का अनुभव भी है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बदलाव नहीं; स्मिथ फिर से नेतृत्व करने के लिए
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि स्टीव स्मिथ अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम की कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस पिछले महीने दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वह सिडनी में अपनी मां मारिया के साथ हैं, जो स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। फुल टाइम कैप्टन बनने से इन्कार कर चुके स्मिथ की कप्तानी में इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया था। वह 9 विकेट से मैच जीती थी। सीरीज पर टीम इंडिया के पास 2-1 की अजेय बढ़त है।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 – शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेस्तेश्वर पुजारा, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर आश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 – उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन