India vs Australia 3rd ODI Chennai: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने उसे विशाखापत्तनम में 10 विकेट और 39 ओवर शेष रहते बुरी तरह हराया था। अब चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक होगा। मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। टेस्ट हो या वनडे टीम यहां पिछले 36 साल से ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी। दोनों टीमों के बीच इस ग्राउंड पर कोई टी20 मैच नहीं हुआ। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या कंगारू टीम हार के साथ विदा होगी? यहां खेले गए दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबले में हार्दिक पांड्या हीरो रहे थे।
चेपक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 9 मैच हुए हैं। टीम इंडिया 4 मैच जीती है और 2 मैच हारी है। दो टेस्ट ड्रॉ और एक टाई रहा। वनडे की बात करें तो दो मैच हुए हैं। 1 में उसे 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया को यहां कभी जीत नहीं मिली। अक्टूबर 1987 में यह मैच खेला गया था। दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 26 रन से जीत मिली। दोनों टीमों के बीच यहा आखिरी मैच साल 2017 में खेला गया। इसी वनडे मैच को टीम इंडिया जीती थी। 1987 से 2017 तक 5 मैच हुए टीम इंडिया 4 जीती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेले थे ये खिलाड़ी
इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल खेले थे, जो इस टीम में भी हैं। विराट कोहली तब टीम के कप्तान थे। रोहित और विराट का प्रदर्शन उस मैच में अच्छा नहीं रहा था। रोहित 28 और विराट बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 66 गेंद पर 83 रन की पारी खेलकर 87 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया को 281 रन तक पहुंचने में मदद की थी। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी 79 रन के साथ शानदार साझेदारी की थी।
प्लेयर ऑफ द मैच बने थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने गेंद से भी कमाल किया था। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए थे। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आउट किया था। वह अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में वह ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव ने 33 रन देकर 2 और युजवेंद्र चहल ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए थे।