India vs Australia Playing 11, 2nd ODI : टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर मैदान पर उतरी थी। हार्दिक पांड्या इस मैच में कप्तानी की। पहले वनडे की बात करें तो शुभमन गिल के साथ इशान किशन ने ओपनिंग की और वह छाप छोड़ने में विफल रहे। हालांकि, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में बुरी तरफ विफल रहा। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल और विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला।
अब दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की वापसी से केवल इशान किशन की जगह पर खतरे की घंटी नहीं बज रही है। टी20 में मैच विजेता खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की जगह भी खतरे में है। लगातार मौके मिलने के बाद भी वह वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मौका मिला और वह गोल्डेन डक हुए। दूसरे वनडे में टीम इंडिया में इशान किशन की जगह रोहित शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की भी जगह पक्की नहीं है।
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
इसके अलावा टीम इंडिया में कोई बदलाव होने की संभावना काफी कम है। केएल राहुल ने पहले वनडे में बल्ले और रविंद्र जडेजा ने बल्ले और बैट दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजों की बात करें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया दोनों ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। शार्दुल ठाकुर को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्हें दूसरे वनडे में भी मौका मिलेगा।
क्या डेविड वॉर्नर होंगे फिट
ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो बदलाव की संभावना कम ही है। ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए। दूसरे वनडे से पहले अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें मार्नस लाबुशेन की जगह मौका मिल सकता है। ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करने वाले मिचेल मार्श नीचे बल्लेबाजी कर सकते हैं। पहले मैच में उन्होंने बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की थी और 65 गेंद पर 81 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव के आसार नहीं हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर/ मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा।