Suryakumar Yadav India vs Australia 1st Test: नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत को मौका मिला। स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना के कारण मैदान से दूर हैं, ऐसे में उनकी जगह श्रीकर भरत को मौका मिला। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल हुए श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो इससे किसी को हैरानी नहीं हुई। कंगारू टीम 2 स्पिनर्स नाथन लियोन और टॉड मर्फी के साथ उतरी है। 37 साल बाद टीम ने भारत में अपनी प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर्स को शामिल किया है। इससे पहले 1986 में चेन्नई में टीम 2 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी। ग्रेग मैथ्यूज और रे ब्राइट दो स्पिनर्स थे। ग्रेग मैथ्यूज ने दोनों पारियों 5 विकेट झटके थे। वहीं रे ब्राइट ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। दोनों ने कुल मिलाकर 17 विकेट लिए थे। मैच टाई रहा था। टीम इंडिया को 347 का टारगेट मिला था और वह 347 पर ऑल आउट हो गई थी।
रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार और केएस भरत को चेतेश्वर पुजारा ने दिया डेब्यू कैप
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव के डेब्यू कैप दिया। वहीं केएस भरत को चेतेश्वर पुजारा से डेब्यू कैप मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं। नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को तरजीह दी गई। वहीं बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल खेल रहे हैं। कुलदीप यादव बेंच पर हैं।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के पहले डिन से जुड़े अपडेट्स
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नागपुर टेस्ट शुरू होने से पहले स्पिन और पिच को लेकर कंगारू ने काफी हो हल्ला मचाया, लेकिन मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3 ओवर के अंदर दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर सनसनी मचा दी। सिराज ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। वहीं शमी मे तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया।
नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन , स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।