वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हरा दिया। बर्मिंघम के एजबेस्टन में शनिवार (14 जुलाई) को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसाल किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। इंडिया को जीत के लिए 157 रन का टारगेट मिला। टीम ने अंबाती रायुडू की अर्धशतकी पारी के दम पर 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंडिया ने युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 रन से हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब जीत लिया। वहीं इस हार के साथ पाकिस्तान को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच में इरफान पठान ने सोहेल तनवीर की गेंद पर विजयी चौका लगाया और इंडिया को जीत दिलाई।
इंडिया की पारी, अंबाती रायुडू ने लगाया अर्धशतक
इंडिया ने अपना पहला विकेट 34 रन पर गंवाया और रॉबिन उथप्पा 10 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश रैना ने 4 रन बनाए और वो आउट हो गए। अंबाती रायुडू ने शानदार पारी खेली और 30 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। गुरकीरत सिंह ने 33 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। यूसुफ पठान ने 3 छक्के और एक चौके के साथ 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। कप्तान युवराज सिंह 15 रन बनाकर जबकि इरफान पठान 5 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से आमिर यामीन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
पाकिस्तान की पारी, शोएब मलिक ने बना 41 रन
पाकिस्तान का पहला विकेट ओपनर शरजील खान के रूप में गिरा जो 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। सोहेब मकसूद ने 21 रन की पारी खेली और उन्हें विनय कुमार ने आउट कर दिया। कामरान अकमल ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए और कैच आउट हो गए। कप्तान यूनिस खान ने 7 रन बनाए और इरफान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। मिस्बा उल हक 18 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। आमिर यामीन ने भी 7 रन की पारी खेली और बोल्ड हो गए। शोएब मलिक ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। सोहेल तनवीर 19 जबकि शाहिद अफरीदी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अनुरीत सिंह ने 3 जबकि विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, राहुल शुक्ला, अनुरीत सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान।
इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान तगड़ी फॉर्म में हैं और पिछले तीन मैचों में वो अर्धशतक लगा चुके हैं। सेमीफाइनल में कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली थी जबकि इस मैच में इरफान पठान की बल्लेबाजी गजब की रही थी और उन्होंने 19 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली थी।
फाइनल मुकाबले से पहले तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल हरभजन सिंह ने किया है। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं और बेस्ट प्रदर्शन उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और 25 रन देकर 4 विकेट लिया था।
इस लीग में अब तक खेले गए मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हैं। उथप्पा ने अब तक खेले 6 मैचों में 185.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 215 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.83 का रहा है।
भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि कप्तान युवराज सिंह लय में आ गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की। युवी ने इस मैच में 28 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी।
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिस्बाह-उल-हक, आमिर यामीन, सोहेल खान, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर।
रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, राहुल शर्मा।
कामरान अकमल (विकेट कीपर), शरजील खान, सोहेब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, तौफीक उमर, मोहम्मद हफीज, यासिर अराफात, सईद अजमल, उमर अकमल, तनवीर अहमद।
वर्ल्ड चैंपियनशिफ ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मुकाबले में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस के साथ होगा। ये मुकाबला रात 9 बजे से शुरू होगा जिसमेंं युवराज सिंह और यूनिस खान दोनों के पास अपनी-अपनी टीम को चैंपियन बनाने का मौका होगा। इंडिया की टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया उससे उम्मीद जग रही है, लेकिन पाकिस्तान की टीम भी कमजोर नहीं है।
