India A vs Bangladesh A 1st Unofficial Test: बांग्लादेश दौरे (India A tour of Bangladesh) पर पहले अनऑफिसियल टेस्ट (1st Unofficial Test) के पहले दिन (Day-1) इंडिया ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ( Abhimanyu Easwaran) काफी भाग्यशाली रहे। ड्रायरेक्ट थ्रो रन आउट होने के बाद भी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। यह देखकर मेजबान बांग्लादेश ए (Bangladesh A) की टीम हक्का-बक्का रह गई। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि वह रन आउट थे।
अभिमन्यु ईश्वरन ने तेजी से सिंगल लेने का प्रयास किया (Abhimanyu Easwaran tried to take cheeky Single)
मामला इंडिया ए (India A) की पारी के नौवें ओवर का है। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने तेज गेंदबाज खालिद अहमद (Khaled Ahmed) की एक गेंद का डिफेंड करके और तेजी से सिंगल लेने का प्रयास किया। मिड ऑन पर फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाया और नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर फेंका। गेंद स्टंप पर लगी और बेल्स गिर गईं।
क्रीज से बाहर थे अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran was out of Crease)
खालिद अहमद (Khaled Ahmed) और बांग्लादेश ए (Bangladesh A) के बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने अपील ठुकरा दी। रिप्ले देखने पर पता चला कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) क्रीज से बाहर थे। नीचे वीडियो में आप पूरा वाक्या देख सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन ( Abhimanyu Easwaran) 53 और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 61 रन बनाकर क्रीज पर है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ए (India A) ने बगैर विकेट के 120 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश ए की टीम 112 पर ऑल आउट (Bangladesh A all out on 112)
इंडिया ए (India A) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश ए (Bangladesh A) की टीम 112 रन ऑल आउट हो गई। मोसादेक हुसैन (Mosaddek Hossain) ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इंडिया ए (India A) की ओर से सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को 2 और अतित शेठ (Atit Seth) ने 1 विकेट लिया।