INDIA A vs BANGLADESH A: बांग्लादेश ए (Bangladesh A) और भारत ए (India A) के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट (Unofficial Test) मैच में भारत ए (India A) के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के नाबाद शतक से भारत ए ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 324 बनाकर बढ़त हासिल की। ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) 144 रन बनाकर नाबाद है। वहीं पहली पारी में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को चलता किया। मुकेश कुमार ने 15.5 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़ा 18वां शतक (Abhimanyu Easwaran scored 18th century)
अभिमन्यु ईश्वरन का इस शतक से साथ प्रथम श्रेणी करियर में 18 शतक हो गए हैं। उन्होंने टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे चेतेश्वर पुजारा 52 के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 77 रनों की उपयोगी पारी खेलकर ईश्वरन के साथ 151 रनों की साझेदारी की। इन तीनों बल्लेबाजों के प्रयास से भारत ने बांग्लादेश की टीम पर 72 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ए ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ईश्वरन के साथ जयंत यादव चार रन पर खेल रहे थे।
भारत ए ने सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 11 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने जल्द ही यशस्वी जायसवाल (12) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मुश्फिक हसन (68 रन देकर दो) ने शहादत हुसैन के हाथों कैच कराया। ईश्वरन ने इसके बाद पुजारा के साथ मिलकर पारी संवारी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले पुजारा अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर मोमिनुल हक की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाने से पहले 124 गेंदे खेली और सात चौके लगाए।
सरफराज खान खाता भी नहीं खोल सके (Sarfaraz Khan could not even open the account)
भारत ए ने इसके बाद यश ढुल (17) और सरफराज खान (शून्य) के विकेट भी जल्दी गंवा दिए लेकिन भरत ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। ईश्वरन ने अपनी पारी में अब तक 231 गेंदों का सामना करके 13 चौके और दो छक्के लगाए हैं। भरत ने अपनी पारी में 132 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। सुमोन खान (67 रन देकर दो) ने उन्हें दिन के अंतिम क्षणों में बोल्ड किया।