scorecardresearch

World Cup: वसीम अकरम की भविष्यवाणी: भारत में पाकिस्तान बनेगा वर्ल्ड चैंपियन; रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल के लिए कही यह बात

ICC ODI WORLD CUP 2013: वसीम अकरम का कहना है कि पाकिस्तान के पास दुनिया की सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी लाइनअप है। यह क्वालिटी बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को विश्व कप उठाने का प्रबल दावेदार बनाता है।

2023 ODI World Cup | Wasim Akram | Virat Kohli | Rohit Sharma |
विराट कोहली, वसीम अकरम और रोहित शर्मा।

ICC ODI WORLD CUP 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि तेज गेंदबाजी लाइनअप बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली टीम को इस साल के अंत (अक्टूबर और नवंबर) में भारत में होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप (One Day World Cup) जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है। वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘हमारा कप्तान एक महान खिलाड़ी है और हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी लाइनअप में से एक है।’

वसीम अकरम ने कहा, ‘शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरी बार पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग/Pakistan Super League) में अपनी टीम को जीत दिलाई है। वह एक ऑलराउंडर के रूप में काफी अच्छा आगे बढ़ रहा है। फिर हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं। (मोहम्मद) हसनैन हैं, एहसानुल्लाह युवा तेज गेंदबाज हैं।’

बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ आ रही समस्या से निपट लेंगे रोहित, कोहली और राहुल: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि क्योंकि विश्व कप भारत (India) में हो रहा है और पाकिस्तान मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम है, जो सफल होगी, क्योंकि पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं।’ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के असहजता के मुद्दे पर दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘यह वह एंगल है जो इसे मुश्किल बनाता है और खासकर जब गेंद अंदर आती है।’

उन्होंने कहा, ‘साथ ही भारत के पास शीर्ष क्रम के कुछ महान खिलाड़ी हैं। चाहे विराट कोहली हों, चाहे रोहित शर्मा हों या केएल राहुल, ये सभी क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और वे इन समस्याओं से निजात पा लेंगे।’

मिचेल स्टार्क को श्रेय दिया जाना चाहिए: वसीम अकरम

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पांच विकेट लेने के लिए मिचेल स्ट्रार्क की भी सराहना की। वसीम अकरम ने कहा कि वह विशाखापत्तनम की तेज पिच पर घर जैसा महसूस कर रहे होंगे। अकरम ने कहा, ‘इसके लिए मिचेल स्टार्क को श्रेय दें। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पिच भी काफी जीवंत थी। जिस तरह से एक समय गेंद सीम कर रही थी, मुझे लगा कि मैं ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में एक मैच देख रहा हूं।’

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसमें उनका एक ओवर मेडन रहा था। वहीं, सीन एबॉट ने 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 12:49 IST
अपडेट