ILT20 Desert Vipers beats Dubai Capitals: इंटरनेशनल लीग टी20, 2023 (International League T20, 2023) में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की जमकर धुनाई हुई। लीग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की फ्रैंचाइजी दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की ओर से खेल रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers)की ओर से खेल रहे कैरेबियाई क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए।
दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers)का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 112 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम 150 के करीब पहुंचेगी। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) ने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को रडार पर लिया। उनके ओवर में 31 रन बने। डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 183 रन के टारगेट के जवाब में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बना पाई। 6 टीमों की लीग में अब उसका प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।
डेजर्ट वाइपर्स की पारी
डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। कप्तान कॉलिन मुनरो (Colin Munro) 1 रन बनाकर भी तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने 48 गेंद पर 54 रन बनाए। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfeane Rutherford) ने 23 गेंद पर 50 रन जड़ दिए। वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 14 और टॉम करन (Tom Curran) ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। ल्यूक वुड (Luke Wood) 8 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई कैपिटल्स की ओर से फ्रेड क्लासेन ने 3 और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan), चमारा करुणारत्ने और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिए।
दुबई कैपिटल्स की पारी
दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की और से सिकंदर रजा ने 41 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 33 रन बनाए और रॉबिन उथप्पा ने 30 रनों की पारी खेली। डेजर्ट वाइपर्स की ओर से शेलडन कॉटरेल और ल्यूक वुड ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा गुस एटकिंसन, टॉम करन और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिए।
इंटरनेशनल लीग टी20 की प्वाइंट्स टेबल
इंटरनेशनल लीग टी20 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) की टीम 9 में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है। गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) का 8 मैच में 12 अंक हैं। दोनों टीमों ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। अब दो जगहों के लिए तीन टीमों में रेस है। इनमें से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। मुंबई इंडियंस (MI) की फ्रैंचाइजी एमआई अमीरात (MI Emirates) तीसरे नंबर पर है। उसके 8 मैच में 9 अंक हैं। शारजहां वॉरियर्स के 8 मैचों में 7 और दुबई कैपिटल्स को 9 मैचों में 7 अंक हैं।