दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दुनिया का महानतम ‘फिनिशर’ करार दिया है।
पोंटिंग ने साथ ही संदेश दिया कि यदि एमएस धोनी के सामने गलती करेंगे तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने सीएसके और धोनी की प्रशंसा जरूर की, लेकिन उन्होंने अपना प्यार दिल्ली टीम के खिलाड़ियों के लिए भी दिखाया।
धोनी ने IPL 2021 के पहले क्वालिफायर में 10 अक्टूबर की रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी क्षणों में मैच का सफल अंत किया और चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में पहुंचाया। एमएस धोनी की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंची।
पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘वह (धोनी) खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है। हम डगआउट में बैठकर सोच रहे थे कि अगला बल्लेबाज रविंद्र जडेजा होगा या धोनी? मैंने कहा कि धोनी बल्लेबाजी के लिए आएगा और मैच का समापन करने की कोशिश करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘देखिए जब वह खेलना छोड़ देंगे, संन्यास ले लेंगे तो मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित तौर पर इस खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ एक तौर पर याद किया जाएगा।’
पोंटिंग ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एमएस के खिलाफ रणनीति के अनुरूप गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें धोनी के लिए अंतिम दो ओवर्स में जैसी गेंदबाजी करनी चाहिए थी, हम वैसी नहीं कर पाए। आप जानते हैं कि अगर आप उनके (धोनी) सामने चूक गए तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वह लंबे समय से ऐसा करते आ रहे हैं।’
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के बाद प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘वाह क्या मैच हुआ है। मेरा दिल युवा दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए है। हार्ड लक लड़कों और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। आज की रात चेन्नई सुपरकिंग्स की थी। एमएस धोनी ने सामने से आकर से टीम को आगे बढ़ाया और अपने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने और हर समय कूल रहने के लिए प्रेरित किया।’