World Test Championship: भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत का रास्ता अभी उतना आसान नहीं है। भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों के सीरीज में 3-0 से सीरीज जीतनी होगी। एक मैच ड्रॉ होने पर भी भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल में जगह बना लेगी। अब भारतीय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया (Australia) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं।
World Test Championship में भारत दूसरे स्थान पर
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर मौजूद है। अब भारतीय टीम का पॉइंट्स 58.93 हो गया है। अब फाइनल के रेस में सिर्फ चार ही टीमें हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम है। बाकी टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम का जीत प्रतिशत 76.92 है। वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है। तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 54.55 है, जबकि श्रीलंका की टीम 53.33 के जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
South Africa बन सकती है खतरा
भारत को चार टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। अगर भारतीय टीम सभी मैच जीतने में सफल रहती है तो भारत के कुल पॉइंट्स 68.08 प्रतिशत हो जाएगा। अगर अब से साउथ अफ्रीका की टीम सारा मैच जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका का कुल पॉइंट्स 69.77 प्रतिशत हो जाएंगे। इस स्थति में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत को अपने सारे मैच जीतने के बाद भी साउथ अफ्रीका की हार के लिए दुआ करना होगा।
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बनी हुई है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में तीनों मैच जीत लेते है तो भारत के खिलाफ हार से भी वो फाइनल में पहुंच जाएंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया अपने सारे मैच जीत लेती है तो पॉइंट्स प्रतिशत 84.21 हो जाएगा।