scorecardresearch

World Cup 2023 Dates: कब शुरू होगा वनडे विश्व कप, किस-किस शहर में होंगे मैच; कहां हो सकता है फाइनल? यहां पढ़ें

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।

icc world cup 2023 | World Cup 2023 Dates | ICC ODI World Cup 2023 Schedule
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 भारत में होना है। (सोर्स- ट्विटर)

2023 World Cup Schedule: भारत में होने वाला 2023 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में दी गई है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दस टीमों के टूर्नामेंट के लिए एक दर्जन स्थानों का चयन किया है, जिनमें 48 मैच खेले जाएंगे।

कुल 48 मुकाबलों में नॉकआउट के तीन मैच भी शामिल हैं। अन्य स्थानों में बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ , इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। इस सूची में मोहाली और नागपुर नहीं हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेले गए थे। फाइनल को छोड़कर बीसीसीआई ने बाकी मुकाबलों के आयोजन स्थल का खुलासा नहीं किया है।

वार्म-अप मुकाबले दो या तीन शहरों में होंगे। हालांकि, उन्हें भी अब तक नहीं चुना गया है। भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर मानसून के आने से आई समस्याओं के कारण मैच के आयोजन स्थल (शहर और स्टेडियम) के चुनाव को अंतिम रूप देने में देरी हुई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) आमतौर पर विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा आयोजन से करीब एक साल पहले ही कर देती है।

आईसीसी को इस बार उसे बीसीसीआई को भारत सरकार से आवश्यकर मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं। पहला टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट हासिल करना और दूसरा पाकिस्तान के लिए वीजा मंजूरी। भारत और पाकिस्तान की टीमें 2013 के बाद से आईसीसी के टूर्नामेंट्स को छोड़कर कोई मैच नहीं खेली हैं।

मेजबानी करार का हिस्सा है टैक्स छूट

कर में छूट हासिल करना मेजबानी करार का हिस्सा है। करार के मुताबिक, आईसीसी और टूर्नामेंट में शामिल उसके सभी कमर्शियल पार्टनर्स को टैक्स छूट दिलवाने में मदद करने के लिए बीसीसीआई ‘बाध्य’ है। बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर 2014 में आईसीसी से सहमति जताई थी। उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पुरुषों के तीन आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी।

इन तीन आईसीसी इवेंट्स में 2016 टी20 विश्व कप, 2018 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 वनडे विश्व कप शामिल था। साल 2018 चैंपियंस ट्रॉफी को बाद में 2021 टी20 विश्व कप के रूप में बदल दिया गया था। कोरोना महामारी के कारण यह यूएई और ओमान स्थानांतरित कर दिया गया था।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 14:01 IST
अपडेट