विराट कोहली शीर्ष पर काबिज, पंत-बुमराह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे
विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्टमें 91 रन बनाए। उनके कुल 915 अंक हैं। न्यूजीलैंड के टाम लाथम नाबाद 264 रन की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज टिम साउदी 11वें स्थान पर आ गए हैं।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान काबिज हैं, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें 14 अंक मिले। इसे मिलाकर कोहली के कुल 934 अंक हो गए हैं। कोहली इस वक्त न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक आगे हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं। पंत 11 पायदान चढकर 48वें स्थान पर है, जबकि भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दो पायदान ऊपर शीर्ष 15 में आ गए हैं।
बता दें कि विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्टमें 91 रन बनाए। उनके कुल 915 अंक हैं। न्यूजीलैंड के टाम लाथम नाबाद 264 रन की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। तेज गेंदबाज टिम साउदी 11वें स्थान पर आ गए हैं।
पर्थ टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे नाथन लियोन कैरियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर हैं। जोश हेजलवुड दो पायदान चढ़कर नौंवे और मिशेल स्टार्क एक पायदान चढकर 15वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा एक पायदान चढकर 12वें और कप्तान टिम पेन नौ पायदान चढकर 46वें स्थान पर पहुंच गए।ट्रेविस हेड 16 पायदान चढकर 63वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कुशाल मेंडिस क्रमश: 16वें और 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 75 टेस्ट की 128 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 6508 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 19 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 216 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 10232 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 38 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 65 मुकाबलों में 98 अर्धशतक की मदद से 2167 रन बना चुके हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।