scorecardresearch

T20 Ranking में भारतीय गेंदबाजों की हालत खस्ता, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा; राशिद खान टॉप पर

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टी20 सीरीज जीत के बाद राशिद खान ने वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ते हुए एक बार नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। साल 2018 में वह पहली बार नंबर-1 टी20 बॉलर बने थे।

Rashid Khan| ICC T20 Ranking|Rashid Khan Ranking
राशिद खान टी20 में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। (फोटो – आईसीसी)

पाकिस्तान के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है। उसके तीन गेंदबाज टॉप तीन में शामिल हैं। कप्तान राशिद खान टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो टॉप 15 में सिर्फ एक ही गेंदबाज है। बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नुकसान हुआ है। वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को फायदा हुआ है।

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की टी20 सीरीज जीत के बाद राशिद खान ने वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ते हुए एक बार नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। साल 2018 में वह पहली बार नंबर-1 टी20 बॉलर बने थे। दाएं हाथ के स्पिनर ने तीनों मैच में एक-एक विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। उनसे साथी खिलाड़ी फजहलक फारूकी ने सीरीज में 4.75 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए। इससे उन्हें 12 स्थान का फायदा हुआ और वह नंबर 3 पर पहुंच गए। मुजीब उर रहमान ने सीरीज में 4 विकेट लिए और वह नंबर 8 पर हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह 14वें नंबर पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ और वह नंबर 4 पर पहुंच गए। कार्यवाहक कप्तान शदाब खान को ऑलराउंडर रैंकिंग में 8 स्थान का फायदा हुआ। वह 12 वें नंबर पर पहुंच गए। मोहम्मद वसीम को 9 स्थान का फायदा हुआ और वह 23 वें नंबर पर पहुंच गए। ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं।

एडम जंपा, शुभमन गिल और रोहित शर्मा को फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से स्पिनर एडम जंपा को फायदा हुआ है। उन्होंने तीन स्थान की छलांग लगाई है और छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर रजा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल ने करियर सबसे ज्यादा रेटिंग 738 अंक के साथ वनड बैटिंग रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गएहैं। वहीं रोहित शर्मा नंबर 8 पर पहुंच गए हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 16:19 IST
अपडेट