ICC Ranking 2023: टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का जलवा कायम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में वह शीर्ष पर बने हुए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में भरातीय क्रिकेटरों का जलवा कायम है। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) नंबर-1 गेंदबाज हैं। वहीं 3 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में 47 रन की पारी की बदौलत उनके 910 रेटिंग अंक हो गए थे, लेकिन सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 26 रन की पारी खेलने के बावजूद उनके अंकों की संख्या 908 रह गई। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक के इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) के रिकॉर्ड के भी काफी करीब हैं।
डेविड मलान का रिकॉर्ड निशाने पर
डेविड मलान (David Malan) ने 2020 में केपटाउन में 915 अंक हासिल किए थे। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वालों की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पिछले साल टी20 विश्व कप में छह मैच में 239 रन जुटाकर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें पिछले महीने आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर भी चुना गया।
शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-10 में
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के अलावा भारत का कोई अन्य बल्लेबाज या गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) तीसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल (Shubhman Gill) छठे, विराट कोहली (Virat Kohli) 7वें और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 9वें स्थान पर बरकरार हैं।