साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में हार के बाद कप्तान केएल राहुल समेत पूरी टीम को डबल झटका लगा है। मैच और सीरीज हारने के साथ-साथ धीमी ओवर गति के लिए आईसीसी ने टीम को दोषी पाया है। इसके चलते भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इस मैच में भारत को 4 रन से हार का भी सामना करना पड़ा था।
आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केएल राहुल की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना लगाया। फील्ड अंपायर्स मराइस एरसमस और बोंगानी जेले के अलावा थर्ड अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने मैच के बाद यह आरोप तय किए थे।
आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक,’खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसी कारण कप्तान समेत पूरी टीम पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।’
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई। इस तरह भारतीय टीम को दौरे के अंत में डबल झटका लगा है। वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान समेत सभी खिलाड़ियों पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें इसी दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट के बाद भी भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगा था। उस वक्त विराट कोहली कप्तान थे और सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा दंड स्वरूप भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक पॉइंट भी गंवा दिया था।
साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए कुछ भी ठीक नहीं रहा। 2021 के अंत में सेंचुरियन टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद जोहानिसबर्ग टेस्ट और केपटाउन टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। इस तरह 30 साल बाद एक बार फिर भारत का यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया था।