पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लगातार दूसरे साल आईसीसी मेंस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Men’s ODI Cricketer of the Year) अवार्ड जीता। साल 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) ने नौ मैचों में 84.87 के औसत से 3 शतक और 679 रन बनाए। बाबर आजम ने आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर यानी सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (Sir Garfield Sobers Trophy) भी जीती।
बाबर आजम ने 2022 में 44 मैच में 54.12 के औसत से 8 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2598 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Men’s Test Cricketer of the Year) 2022 का अवार्ड जीता। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2022 में 36.25 के औसत से 870 रन और 31.19 की औसत से 26 विकेट लिए।
पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 2021 यादगार साल था। हालांकि, 2022 में भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहा, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Men’s ODI Player Batting Ranking) में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा। जुलाई 2021 के बाद से बाबर आजम (Babar Azam) लगातार रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। हाल में बाबर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे लगता है कि आसानी से उनकी नंबर एक की कुर्सी नहीं जाएगी।
इंग्लैंड के कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 10 टेस्ट मैच में से नौ में टीम को जीत दिलाई। बेन स्टोक्स की अगआई में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (New Zealand) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ श्रृंखला जीती, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एकमात्र स्थगित टेस्ट में हराकर श्रृंखला को 2-2 से बराबर किया। यही नहीं, पाकिस्तान (Pakistan) को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराना, इंग्लैंड की पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरैसमस को आईसीसी मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। गेरहार्ड ने 2022 में वनडे में 56.23 के औसत से 956 रन बनाए और 12 विकेट भी लिए। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ईशा ओजा को आईसीसी वुमंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन को आईसीसी मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। मार्को यानसन ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 19.02 के औसत से 36 विकेट लिए थे। भारतीय टीम की युवा सनसनी रेणुका सिंह को आईसीसी वुमंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। रेणुका ने 2022 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 29 मैच में 40 विकेट लिए थे।