नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार के कुत्ते टहलाने का मामला गर्मा गया है। अरविंद केजरीवाल नीति दिल्ली सरकार ने द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के बाद एक्शन लिया है। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए। हालांकि, इसे लेकर घटना के जिम्मेदार आईएएस अफसर संजीव खिरवार के खिलाफ राजनीतिक दल और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अभ्यास का समय तो बढ़ा दिया, लेकिन जिस अधिकारी के कारण प्लेयर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा, उसके खिलाफ उसने कार्रवाई क्यों नहीं की।
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम (दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम परिसर) परिसर खाली करना पड़ता है, क्योंकि एक आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते के साथ टहलना चाहते हैं। अधिकारी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है।’
@mamta_kale ने ट्वीट कर कहा, ‘यह आईएएस अधिकारी कौन है?? त्यागराज स्टेडियम उनका निजी लॉन नहीं है..। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’ द हिंदू की एसोसिएट एडिटर एंड पॉलिटिकल एडिटर निस्तुला हेब्बार ने ट्वीट कर कहा, ‘यह उस वर्ग की सोच को दर्शाती है, जो एक परीक्षा पास करते हैं और सोचते हैं कि यह परीक्षा उन्हें पूरे देश पर अधिकार करने का अधिकार देती है। शर्मनाक।’
चंडीगढ़ भाजपा के सचिव तजिंदर सिंह सरन ने मनीष सिसौदिया, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘…लेकिन स्टेडियम में कुत्ते घुमाने वाले आप के चहेते बाबुओं के लिए क्या आदेश है दिल्ली के मालिक का?? उन्होंने अपने ट्वीट को @mssirsa, @TajinderBagga और @KapilMishra_IND को टैग भी किया।’
@nehakhanna_07 ने लिखा, ‘दिल्ली के प्रधान सचिव की ओर से बेहद शर्मनाक और घटिया व्यवहार। किसी को सत्ता के नशे में चूर इन नौकरशाहों को बताना होगा कि वे खुद को भगवान समझने की सोच से बाहर आएं।’
@bainjal ने लिखा, ‘आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार के खिलाफ कार्रवाई का कोई आदेश क्यों नहीं दिया गया है, जिन्होंने अपने कुत्ते को टहलाने के लिए एथलीट्स को स्टेडियम में आने से रोक दिया था? खिलाड़ियों के लिए समय बढ़ाने का आदेश पर्याप्त नहीं है। @ArvindKejriwal संदेश भेजने के लिए गलती करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें।’
@chandrarsrikant ने लिखा, ‘पिछले कुछ महीनों से, त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और कोच समय से पहले प्रशिक्षण खत्म करने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत कर रहे हैं। कारण: दिल्ली के प्रधान सचिव संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लगभग आधे घंटे वहां टहलाने ले जाते हैं!’