Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs Dabang Delhi : दबंग दिल्ली ने 41-37 से दर्ज की सीजन की पहली जीत
Pro Kabaddi 2018 Score, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi 2018 Score Match Streaming, Puneri Paltan vs Dabang Delhi Score, प्रो कबड्डी २०१८ स्कोर, Star Sports 1, Hotstar Pro Kabaddi 2018 : जोन-ए की अंकतालिका पर नजर डालें, तो पुणेरी पलटन 2 में से 1 मैच गंवाकर पहले, जबकि हरियाणा स्टीलर्स पहला ही मैच हारकर छठे स्थान पर है। वहीं गुजरात-दिल्ली ने 1-1 मैच खेला और संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद नवीन कुमार के सात और चंद्रन रणजीत के छह अंकों के दम पर दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को पुनेरी पल्टन को 41-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से 32-32 से टाई खेलना पड़ा था। पुनेरी की तीन मैचों में यह यह पहली हार है। पुनेरी को एक मैच में टाई खेलना पड़ा था जबकि उसने एक मैच जीता था।
यहां मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मुकाबले दिल्ली की टीम 20-22 से पीछे थी। लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए 41-37 से मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा विशाल ने पांच तथा मेराज शेख ने तीन अंक लिए। स्थानापन्न खिलाड़ी पवन कादियान ने भी सात अंक जुटाए। दिल्ली ने रेड से 23, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और चार अतिरिक्त अंक लिए। वहीं पुनेरी के नितिन तोमर ने सर्वाधिक 20 अंक जुटाए। उनके अलावा संदीप नरवाल और गिरिश मारुति एर्नेक ने चार-चार अंक लिए। पुनेरी ने रेड से 24, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए।
हरियाणा ने गुजरात को 32-25 से दी मात: नए कप्तान बनाए गए मोनू गोयत और कुलदीप सिंह के सात-सात अंकों के सहारे हरियाणा स्टीलर्स ने शुक्रवार को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 32-25 से हराकर छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। हरियाणा की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में पुनेरी पल्टन के हाथों 22-34 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात की दो मैचों में यह पहली हार है। टीम को अपने पहले मैच में दबंग दिल्ली से 32-32 से टाई खेलना पड़ा था।
मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही हरियाणा ने 20 मिनट के पहले हाफ में 20-13 की अच्छी बढ़त बना ली थी। मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा और 32-25 से मैच अपने नाम कर लिया। हरियाणा के लिए मोनू और कुलदीप के अलावा नवीन ने छह तथा सुनील ने तीन अंक लिए। विजेता हरियाणा ने रेड से 13, टैकल से 14, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए। पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली गुजरात के लिए के. प्रापंजन ने नौ, सचिन ने आठ और सुनील कुमार ने पांच अंक बटोरे। गुजरात की टीम ने रेड से 16 और टैकल से नौ अंक अर्जित किए।
Highlights
दबंग दिल्ली ने 41-37 से मैच अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। मुकाबले कांटे की टक्कर का चल रहा है। दिल्ली ने वापसी करते हुए 1 अंक की लीड बना ली है। पुणेरी 25, दबंग 26
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबले में पुणेरी पलटन ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। पुणेरी 24, दबंग 21
पहले हाफ की समाप्ति तक पुणेरी पलटन ने 22-20 से लीड बना रखी है। नितिन तोमर ने आखिरी रेड में 2 अंक जुटाए।
मैच के 16वें मिनट दिल्ली ऑलआउट। पुणेरी पलटन ने यहां से लीड बना ली है। पुणेरी 18, दबंग 16
मैच के चौथे मिनट तक दिल्ली ने बराबरी कर ली है। दोनों टीमें इस वक्त 3-3 अंकों के साथ है।
मैच शुरू हो चुका है। मैच की पहली रेड में दिल्ली के नवीन कुमार कोई अंक नहीं ले सके। अगली रेड में नितिन तोमर ने बोनस अंक लेकर 300 रेड अंक पूरे कर लिए हैं। दिल्ली अपनी पहली जीत की तलाश में। पुणेरी 2, दबंग 0
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली के बीच दूसरा मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
हरियाणा स्टीलर्स ने ये मैच 32-25 से अपने नाम कर लिया है। गुजरात ने मुकाबला 7 अंकों से हारा।
मैच खत्म होने में 180 सेकेंड शेष। मोनू गोयत सुपर-10 की ओर। हरियाणा के पास 5 अंक की लीड। गुजरात 23, हरियाणा 28
मोनू गोयत को ग्रीन कार्ड दिखाया जा चुका है। मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। डू ऑर डाई रेड में मोनू 4 के डिफेंस में दबोच लिए गए। गुजरात के लिए 1-1 प्वाइंट अहम हैं। गुजरात 21, हरियाणा 26
डू ऑर डाई रेड में गुजरात के सचिन और उन्हें हरियाणा के सचिन ने दबोच लिया। इसी के साथ मोनू गोयत अंदर आ चुके हैं और रेड में। मोनू अपनी 16 रेड में दो बार ही टैकल हुए हैं। गुजरात 20, हरियाणा 25
सुनील कुमार 4 टैकल अंक ले चुके हैं। के प्रपंचन रेड में, कोई अंक नहीं ले सके। आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी। हरियाणा ने लीड बना रखी है। गुजरात 19, हरियाणा 24
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। विकास कंडोला ने फिलहाल खाता नहीं खोला है। हरियाणा के पास 7 अंकों की लीड है। हरियाणा 21 गुजरात 14
पहले हाफ तक हरियाणा ने 20-13 से लीड बना रखी है। गुजरात के लिए प्रपंजन सफल रेडर रहे हैं। देखना होगा कि अगले 20 मिनट में गुजरात कैसे वापसी कर पाता है।
मोनू गोयत ने 6 के डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल का शिकार किया। वहीं अगली रेड में प्रपंजन 7 के डिफेंस में कोई अंक नहीं ले सके। पहले हाफ के 5 मिनट शेष। हरियाणा 16, गुजरात 9
पहले 10 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। गुजरात इस वक्त हरियाणा से आधे अंक ले चुका है। मोनू गोयत शानदार खेल रहे हैं। हरियाणा 12, गुजरात 6
मोनू गोयत हरियाणा के लिए तीन रेड में सफल रहे हैं। मोनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं 5 मिनट में हरियाणा ने गुजरात को ऑलआउट कर लिया। हालांकि अजय ने गुजरात का खाता खोल लिया है। हरियाणा 9, गुजरात 1
हरियाणा के कप्तान मोनू गोयत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में सचिन का शिकार। हरियाणा ने मैच का पहला अंक लिया। 3 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा 3, गुजरात 0
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी पटना पाइटरेट्स ने लीग के छठे सीजन के लिए कई बड़े प्रायोजक के साथ करार किया है। प्रायजकों में बिरला गोल्ड सीमेंट, प्लास्टिक के घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी सुप्रीम, डिजिटल लेंडिंग में देश की अग्रणी कंपनी कैपिटल फ्लोट, सूर्या एलईडी, बाथ एक्सेसरीज बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रयाग और टायर उत्पादक बीकेटी टायर्स प्रमुख हैं।
दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। मैच शुरू होने में 10 मिनट शेष हैं। फैंस मुकाबले को लेकर उत्सुक लग रहे हैं।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम में परवेश भैंसवाल, के प्रपंजन, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला और अनिल शामिल हैं।