Haryana Steelers vs Gujarat Fortunegiants: एकतरफा मुकाबले में जीता हरियाणा, 41-25 के अंतर से गुजरात को हराया
हरियाणा की बात करें तो उसे अपनी टीम के स्टार रेडिंग जोड़ी कंडोला और विनय से काफी उम्मीदें होंगी। दोनों ही इस वक्त शानदार लय में भी हैं।

Haryana Steelers vs Gujarat Fortunegiants: हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें हरियाणा की टीम ने 41-25 के अंतर से शानदार जीत हासिल की। ये मैच दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मुकाबले के पहले हाफ में हरियाणा की टीम ने अपनी रेडिंग का जलवा बिखेरा और 20-11 की बढ़त बनाई। गुजरात की टीम अपने डिफेंस के लिए जानी जाती है लेकिन आज हरियाणा के सामने उसका प्रदर्शन फीका दिखा।
वहीं दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि गुजरात की टीम वापसी करेगी लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोबारा वो ऑलआउट हो गई। वहीं, हरियाणा ने अपनी लय बरकरार रखी। इस जीत के साथ अब हरियाणा की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, इस सीजन की ये हरियाणा की सातवीं जीत है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।