scorecardresearch

हार्दिक-नताशा की सगाई की खबर सुन सरप्राइज हो गए विराट कोहली, फैंस ने कहा- सर ये छुपा रुस्तम निकला

हार्दिक ने जैसे ही अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक की। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया। हालांकि, टीम इंडिया की ओर से इस रेस में सबसे आगे निकले कप्तान कोहली। वे हार्दिक पंड्या को बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों में पहले नंबर पर रहे।

नताशा और हार्दिक पंड्या (सोर्स- इंस्टाग्राम)
नताशा और हार्दिक पंड्या (सोर्स- इंस्टाग्राम)

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Engagement News Suprised: हार्दिक पंड्या ने नए साल में अपने फैंस को खास तोहफा दिया। उन्होंने एक जनवरी 2020 को सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविक से अपनी सगाई के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। तस्वीरों और वीडियो को देखकर पता चला कि हार्दिक बीच समंदर नताशा के साथ इंग्गेज्ड हुए। दोनों के बीच अफेयर की खबरें तो बहुत पहले से आ रही थीं, लेकिन इस तरह सगाई की खबर सार्वजनिक हार्दिक ने न सिर्फ फैंस बल्कि अपने कप्तान विराट कोहली को भी आश्चर्यचकित कर दिया है।

हार्दिक ने जैसे ही अपनी सगाई की खबर सार्वजनिक की। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई संदेश देने वालों का तांता लग गया। हालांकि टीम इंडिया की ओर से इस रेस में सबसे आगे निकले कप्तान कोहली। वे हार्दिक पंड्या को बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों में पहले नंबर पर रहे। हालांकि, कोहली के लिए भी यह खबर किसी आश्चर्य से कम नहीं थी। उन्होंने हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट किया, ‘बधाई हार्दिक। क्या सुखद आश्चर्य है। आप लोगों को भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे।’

कोहली के बधाई संदेश पर भी रिप्लाई करने वालों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘सर आपने भी तो अनुष्का के साथ शादी की खबर से सरप्राइज कर दिया था।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर, यह हार्दिक तो छुपा रुस्तम निकला।’ एक यूजर ने तो विराट से उनकी सगाई की तारीख ही पूछ ली। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां (बधाई देने वालों में) भी किंग कोहली नंबर वन पर रहे।

बता दें कि हार्दिक ने एक जनवरी को नताशा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।’ इस पिक में नताशा इंगेजमेंट रिंग के साथ नजर आ रही हैं। हार्दिक ने इसके साथ एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें समंदर के बीच क्रूज पर वह नताशा संग डांस करते दिख रहे हैं। हार्दिक ने नताशा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज भी किया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-01-2020 at 09:32 IST
अपडेट