Hardik Pandya Stunning Catch: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे वनडे के दौरान डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका। इस शानदार कैच का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर शेयर किया। यह कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामला 10वें ओवर की चौथी गेंद है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंद थमाई। तीन डॉट गेंदें खेलने के बाद, कॉनवे ने चौथी गेंद पर शॉट खेलने का फैसला किया। उन्होंने हार्दिक पांड्या के बाएं तरफ से ड्राइव खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को नीचे रखने में असफल रहे। हार्दिक ने अपने फॉलो थ्रू में बाएं हाथ से बेहतरीन कैच लपका। कॉनवे को भरोसा नहीं हुआ कि हार्दिक ने कैच ले लिया है।
न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमटी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने डेवोन कॉनवे को आउट किया और न्यूजीलैंड का स्कोर 9.4 ओवर में 4 विकेट पर 15 रन हो गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही बैकफुट पर दिखी
न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही बैकफुट पर दिखी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कीवी टीम पर कहर बरपाया। टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। इनमें कॉनवे ने सबसे ज्यादा 16 गेंदों में 7 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 22 और मिचेल सैंटनर ने 27 रन बनाए।