फोटो शेयर कर ट्रोल हुए शिखर धवन, हरभजन सिंह ने उड़ाया मजाक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। धवन ने इस मैच में 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि धवन की इस शानदार […]

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। धवन ने इस मैच में 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि धवन की इस शानदार पारी के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज का 5वां मैच दिल्ली के फिरोजशाहल कोटला मैदान पर खेला जाना हैं।
इस मैच से पहले धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और हरभजन सिंह ने शिखर को उन्हीं की पोस्ट पर ट्रोल कर दिया। दरअसल, धवन ने दिल्ली स्थित अपने होटल से एक सेल्फी क्लिक कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस सेल्फी में धवन के पीछे टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी बैठे नजर आ रहे थे। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- पीछे कौन-कौन बैठा है? क्या आप इन चेहरों को पहचान सकते हैं?
View this post on Instagram
Piche kaun kaun baitha hai? Can you spot some familiar faces? #Guesswho #spottheface
इसके बाद शिखर धवन की इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। हालांकि इन कमेंट्स में से एक कमेंट ऐसा भी था, जिसने धवन को ट्रोल कर दिया। दरअसल, शिखर धवन जब सेल्फी क्लिक कर रहे थे तब उनका सिर धूप में चमक रहा था इस पर हरभजन सिंह ने कमेंट बॉक्स में उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा- “टिंड चमक रही है गब्बर तेरी”। बता दें कि ‘टिंड’ पंजाबी शब्द है, जिसकी हिंदी में अर्थ है गंजा सिर।

गौरतलब है कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। मोहाली में खेले गए चौथे वनडे में धवन ने शानदार शतक जड़ वापसी की है। अब सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे में उनसे इसी तरह के शानदार प्रदर्शन की होगी।